-यहां-यहां पहुंचे और दी जानकारी स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कमेटी व साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मिलेनियम मार्केट से सूरत टैक्सटाइल मार्केट पहुंचे और वहां पर जागृति कार्यक्रम आयोजित किया। इसके बाद गुडलक टैक्सटाइल मार्केट, महावीर टैक्सटाइल मार्केट, सांईकृपा टैक्सटाइल मार्केट, बालाजी टैक्सटाइल मार्केट परिसर में भी व्यापारियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम किए। इसके बाद ट्वेल्थ एवेन्यू के सभी 12 टैक्सटाइल मार्केट में भी कोरोना से बचाव में साफ-सफाई की अहमियत के बारे में बताया गया।
-व्यापारियों के हाथ में तख्ती-बैनर करीब डेढ़ दर्जन टैक्सटाइल मार्केट परिसर में कोरोना महामारी के प्रति सतर्कता बरतने व साफ-सफाई रखने के लिए आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कमेटी व साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य कपड़ा व्यापारियों ने पूरे रास्ते विभिन्न स्लोगन की तख्तियां व बैनर हाथों में थामे रखी। कमेला दरवाजा पर मिलेनियम टैक्सटाइल मार्केट से शुरू हुआ जागृति कार्यक्रम का अभियान श्रीसालासर हनुमान मार्ग स्थित अभिषेक टैक्सटाइल मार्केट में सम्पन्न हुआ।
……..
रियायती दर पर मिलेगी दवाएं
सूरत. अग्रवाल समाज ट्रस्ट की ओर से घोड़दौडऱोड पर आदर्श सोसायटी-& में संचालित अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर में जनसेवा के उद्देश्य से जेनेरिक व आयुर्वेदिक दवा का मेडिकल स्टोर शुक्रवार से शुरू किया जाएगा। ट्रस्ट के सुशील बजाज ने बताया कि रियायती दर पर जेनेरिक व आयुर्वेदिक दवा के मेडिकल स्टोर की शुरुआत शुक्रवार सुबह 10 बजे की जाएगी। इस दौरान लाभार्थी परिवार, ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य आदि मौजूद रहेंगे।