SURAT KAPDA MANDI: 59 में से 22 शिकायतों का स्थल पर ही निपटारा
सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने रखी व्यापारी लोक अदालत
SURAT KAPDA MANDI: 59 में से 22 शिकायतों का स्थल पर ही निपटारा
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों के उलझे हुए व्यापारिक मामलों को बगैर कोर्ट-कचहरी निपटाने के उद्देश्य से सूरत मर्कंटाइल ेएसोसिएशन की ओर से रविवार को दूसरी व्यापारी लोक अदालत का आयोजन वेसू के मनभरी फार्म पर किया गया। इस व्यापारी लोक अदाल में कुल 59 व्यापारिक शिकायतों पर सुनवाई की गई और इनमें से 22 का निपटारा अदालत में आपसी सहमति से किया गया।
वेसू के मनभरी फार्म पर सुबह में आयोजित व्यापारी लोक अदालत में सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की वर्किंग कमेटी व कोर कमेटी के सदस्य व्यापारी मौजूद थे। व्यापारी लोक अदालत के दौरान व्यापारी सुरक्षा कवच अर्जुन एप पर गत दिनों आई 59 व्यापारिक शिकायतों पर चर्चा शुरू की गई और इनमें से 22 शिकायतों का निराकरण सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के पंच पैनल ने स्थल पर ही किया। इसके अलावा दस मामलों में सुनवाई जारी है, जिनका समाधान कुछ दिन में होने की उम्मीद जताने के अलावा चार मामलों को कानूनी कार्यवाही के लिए लीगल सेल को सौंपे जाने की जानकारी दी गई है। व्यापारी लोक अदालत के दौरान नरेंद्र साबू, सुरेंद्र अग्रवाल, आत्माराम बाजारी, अशोक गोयल, अशोक बाजारी, महेश पाटोदिया, जितेंद्र सुराणा, राजकुमार चिरानिया, गौरव भसीन, संदीप गुप्ता, दुर्गेश टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल के अलावा अलग-अलग टैक्सटाइल मार्केट में गठित कमेटियों के सदस्य व्यापारी मौजूद थे।
Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: 59 में से 22 शिकायतों का स्थल पर ही निपटारा