scriptSURAT BJP NEWS: भाजपा ने इन चेहरों पर खेला दांव | SURAT BJP NEWS: BJP played bets on these faces | Patrika News
सूरत

SURAT BJP NEWS: भाजपा ने इन चेहरों पर खेला दांव

भाजपा ने सूरत महानगर की 10 व जिले की 2 समेत कुल 12 विधानसभा सीटों में से चौर्यासी सीट के सिवाय सभी के प्रत्याशी गुरुवार को घोषित कर दिए हैं

सूरतNov 10, 2022 / 09:12 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT BJP NEWS: भाजपा ने इन चेहरों पर खेला दांव

SURAT BJP NEWS: भाजपा ने इन चेहरों पर खेला दांव

सूरत. भाजपा ने सूरत महानगर की 10 व जिले की 2 समेत कुल 12 विधानसभा सीटों में से चौर्यासी सीट के सिवाय सभी के प्रत्याशी गुरुवार को घोषित कर दिए हैं। गुरुवार को भाजपा की जारी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं।
-155 ओलपाड
मुकेश पटेल को तीसरी बार भाजपा ने टिकट दी है। कोळी पटेल समाज के मुकेश पटेल ड्राफ्टमैन सिविल की पढ़ाई किए हैं और कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं। गुजरात सरकार में वे पेट्रो-ऊर्जा राज्यमंत्री का दायित्व भी संभाल रहे हैं।
-158 कामरेज विधानसभा
यहां भाजपा ने प्रफुल्ल पानशेरिया को मौका दिया है। पानशेरिया 2012 के विधानसभा चुनाव में कामरेज के विधायक बन चुके हैं। पानशेरिया लेउवा पाटीदार समाज से हैं और राजनीतिशास्त्र में एमए है। इन्हें वीडी झालावाडिय़ा की जगह पार्टी ने मौका दिया है और पिछले पांच वर्ष में पानशेरिया ने पार्टी संगठन की कई जिम्मेदारियां संभाली थी।
-159 सूरत (पूर्व)
यहां से विधायक अरविंद राणा को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है। एक समय में महागुजरात जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष रह चुके राणा हायर सैकंडरी की पढ़ाई किए हैं और सूरत महानगरपालिका में स्थाई समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
-160 सूरत (उत्तर)
यहां से विधायक कांति बलर को भाजपा ने फिर से विधानसभा चुनाव लडऩे का मौका गुरुवार को दिया है। कक्षा 7 तक पढ़े कांति लेउवा पाटीदार समाज से है और पूर्व में सूरत महानगरपालिका की टीपी कमेटी व गार्डन समिति के चेयरमैन रह चुके हैं।
-161 वराछा रोड
असमंजस की स्थिति के बावजूद भाजपा ने किशोर कानाणी को तीसरी बार यहां से अवसर दिया है। लेउवा पाटीदार समाज के कानाणी कक्षा 9 तक पढ़े हैं और कपड़ा व्यापारी है। सूरत महानगरपालिका में उपमहापौर के अलावा गुजरात सरकार में चिकित्सा-स्वास्थ्य राज्यमंत्री रह चुके हैं।
-162 करंज
पाटीदार आंदोलन के दौरान 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जनक बगदाणा की जगह प्रवीण घोघारी को टिकट दी थी और भाजपा ने फिर से घोघारी पर विश्वास जताया है। लेउवा पाटीदार समाज के प्रवीण घोघारी कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े हैं।
-163 लिंबायत
संगीता पाटिल को भाजपा ने यहां से तीसरी बार चुनाव लडऩे का अवसर दिया है। परिसीमन प्रक्रिया के बाद विधानसभा सीट बनी लिंबायत से संगीता पाटिल लगातार दो टर्म विधायक रह चुकी है और पाटिल बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर चुकी है।
-164 उधना
इस सीट पर पार्टी ने विधायक विवेक पटेल की टिकट काट दी है और उनकी जगह मनु पटेल को मौका दिया है। कड़वा पाटीदार समाज के मनु पटेल कपड़ा व्यापारी है और इससे पहले लिंबायत सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। सूरत महानगरपालिका में कांग्रेस के पार्षद भी पटेल रह चुके हैं।
-165 मजूरा
परिसीमन प्रक्रिया के बाद 2012 में बनी मजूरा विधानसभा सीट से हर्ष संघवी को दो टर्म विधायक रहने के बाद पार्टी ने तीसरी बार भी अवसर दिया है। कक्षा 9 तक पढ़े संघवी हीरा व्यवसायी है और गुजरात सरकार के गृहराज्यमंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं।
-166-कतारगाम
भाजपा ने विनोद मोरडिय़ा को लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लडऩे का अवसर दिया है। लेउवा पाटीदार समाज के एसएससी तक पढ़े मोरडिय़ा निर्माणकार्य से जुड़े हैं। मोरडिय़ा गुजरात सरकार में राज्यमंत्री हैं और पूर्व में सूरत महानगरपालिका के पार्षद रह चुके हैं।
-167 सूरत (पश्चिम)
परिसीमन प्रक्रिया के बाद पहली बार इस सीट से 2012 में किशोर वांकावाला विधायक बने और उनकी मृत्यु के बाद उपचुनाव में पूर्णेश मोदी को मौका मिला। मोढ़ घांची समाज के पेशे से वकील पूर्णेश मोदी को 2017 के बाद लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ेंगे। वे गुजरात सरकार में पर्यटन मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं।

Hindi News / Surat / SURAT BJP NEWS: भाजपा ने इन चेहरों पर खेला दांव

ट्रेंडिंग वीडियो