पानी की हर बूंद बचाऊंगा
मिल परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए युवा उद्यमी संजय सरावगी ने पानी की हर बूंद बचाने के अलावा आसपास नियमित साफ-सफाई रखने, पौधारोपण कर हरियालीयुक्त वातावरण व प्रदुषणमुक्त पर्यावरण, सामाजिक समरसता की भावना तथा देशहित व जनभावना को सर्वोच्च रखने की बात कही।