सीआइएसएफ सुरक्षा का इंतजार
सूरत एयरपोर्ट पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की सुरक्षा अब तक नहीं मिली है, जबकि देश के अन्य छोटे-बड़े एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ तैनात है। सीआइएसएफ तैनात करने को लेकर गृहमंत्री, सीआइएसएफ डायरेक्टर और एयरपोर्ट अॅथोरिटी ऑफ इंडिया से मांग की जा चुकी है। देश के कई ऐसे एयरपोर्ट, जहां 5-10 उड़ानें हैं, सीआइएसएफ है, लेकिन सूरत एयरपोर्ट 48 से अधिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के बावजूद इससे वंचित है। वर्ष 2003 में गुजरात सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ सूरत एयरपोर्ट को लेकर जो एमओयू किया, उसमें तय हुआ था कि सूरत एयरपोर्ट पर बिजली, पानी और सुरक्षा का जिम्मा गुजरात सरकार का रहेगा। तभी से सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस ही संभाल रही है।
शारजाह फ्लाइट शुरू होने के बाद सोने की तस्करी बढ़ी
सूरत एयरपोर्ट पर शारजाह की उड़ान शुरू होने के बाद सोने की तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में यहां ऐसे तीन मामले पकड़े जा चुके हैं। कस्टम विभाग ने सबसे पहले 11 लाख रुपए का सोना पकड़ा था। विभाग को शाहजाह से सूरत आई फ्लाइट के एक यात्री पर शंका हुई। जांच में युवक के गुदामार्ग में सोना छुपा होने का पता चला। युवक गुदामार्ग में सोने की दो पोटली छिपा कर लाया था। बाद में शारजाह की फ्लाइट से ही सूरत एयरपोर्ट पर उतरे एक और युवक की जांच में कस्टम विभाग ने 3.16 लाख रुपए का सोना पकड़ा। उसने शर्ट के कॉलर से लिक्विड फॉर्म में 96.41 ग्राम सोना छिपा रखा था। तीसरे मामले में शारजाह से सूरत आई फ्लाइट के एक यात्री ने कॉलर, कफ तथा जीन्स में लिक्विड फॉर्म में सोना छिपा रखा था, जिसकी कीमत 17 लाख रुपए थी।