सूरत

Surat/ आप प्रदेश अध्यक्ष इटालिया का पुतला फूंका

अलग अलग मोर्चा को बिरसा मुंडा और भीम मोर्चा नाम देने का विरोध

सूरतJun 16, 2022 / 05:39 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ आप प्रदेश अध्यक्ष इटालिया का पुतला फूंका

सूरत। आम आदमी पार्टी गुजरात के विभिन्न मोर्चा के गठन को डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर और बिरसा मुंडा का नाम देने को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को अमरोली क्षेत्र में समस्त अनुसूचित जाति जनजाति समाज ने आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का पुतला फूंका।
आम आदमी पार्टी ने गुजरात के नए संगठन की हाल ही में घोषणा की है। जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के लिए भीम मोर्चा और बिरसा मुंडा मोर्चा नाम दिया है। इसे अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोग महापुरुषों का अपमान बताने के साथ गोपाल इटालिया पर जातिवादी और मनुवादी होने का आरोप लगा रहे हैं। गुरुवार सुबह समस्त अनुसूचित जाति जनजाति समाज के बैनर तले समाज के लोग इकठ्ठे हुए और विरोध प्रदर्श
छत्तीसगढ़ की युवती को सूरत बुलाकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को जमानत नहीं

सूरत। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद छत्तीसगढ़ की युवती को सूरत बुलाकर यौन शोषण करने के मामले के आरोपी की नियमित जमानत याचिका बुधवार को सेशन कोर्ट ने नामंजूर कर दी।
चौक बाजार भरीमाता रोड निवासी आरोपी मोहम्मद इमरान रजा अजमुल्लाह राइन के खिलाफ छत्तीसगढ़ की 19 वर्षीय युवती ने महिधरपुरा थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप के मुताबिक आरोपी से सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद उसने युवती को छत्तीगढ़ से दो बार सूरत बुलाया और शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाए। बाद में वह शादी करने से मुकर गया। गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में कैद आरोपी ने नियमित जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लोकअभियोजक उमेश पाटिल की दलीलों को ध्यान में रखते हुए याचिका नामंजूर कर दी।

Hindi News / Surat / Surat/ आप प्रदेश अध्यक्ष इटालिया का पुतला फूंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.