मंत्री रमण पाटकर ने पंचायत को ग्राम सचिवालय बताते हुए कहा कि पंचायत के चुने प्रतिनिधियों को गांव के अग्रणियों को साथ रखकर पारदर्शितापूर्ण कार्य से लोगों का विश्वास हासिल करना चाहिए।
मंत्री पाटकर ने गर्मी में कपराड़ा, धरमपुर के आंतरिक गांवों में जलसंकट दूर करने के लिए चेकडेम, तालाब समेत अन्य कार्यों का आश्वासन दिया। उन्होंने हाट बाजार योजना के अंतर्गत पिछड़े जिलों में ड्रॉ सिस्टम से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की जानकारी भी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र टंडेल ने गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायतों के समरस बनाने पर जोर दिया तथा प्राथमिक स्कूल में छात्रों की घटती संख्या पर चिंता जताई।
पारड़ी विधायक कनु देसाई ने विकास के साथ स्वच्छता को भी प्रधानता पर जोर दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गौरांग मकवाणा ने 14वें वित्त आयोग की जानकारी देते हुए पंचायती शासन को सुदृढ़ और जनहितैषी बनाने पर जोर दिया।