scriptकेवडिय़ा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम शुरू | Retiring room started at Kevadiya station | Patrika News
सूरत

केवडिय़ा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम शुरू

– स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए केवडिय़ा आने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी…
– केवडिय़ा स्टेशन पर यात्री सुविधा के कार्य धीमी गति से

सूरतSep 03, 2021 / 10:06 pm

Sanjeev Kumar Singh

केवडिय़ा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम शुरू

केवडिय़ा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम शुरू

सूरत.

देश की पहली ग्रीन बिल्डिंग मान्यता प्राप्त केवडिय़ा रेलवे स्टेशन का बुधवार को रेलवे और टैक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने निरीक्षण किया। इस दौरान वडोदरा रेल मंडल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों ने राज्यमंत्री को यात्री सुविधा से जुड़े कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने यात्री सुविधा कार्यो को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उनके दौरे के बाद केवडिय़ा स्टेशन पर यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम का शुभारंभ किया गया।
केवडिय़ा में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। सैलानियों को केवडिय़ा तक पहुंचने में आसानी हो इसके लिए अत्याधुनिक केवडिय़ा स्टेशन बनाया गया है। हालांकि दुनिया के नक्शे पर पहचान दिलावने वाली स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए अब भी केवडिय़ा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने के लिए केवडिय़ा नया स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग थीम पर तैयार किया गया है। यह भारत का पहला रेलवे स्टेशन है, जिसे निर्माण की शुरुआत से ही भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) द्वारा ग्रीन बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित है।
रेलवे और टैक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने पद संभालने के बाद बुधवार को पहली बार केवडिय़ा स्टेशन का दौरा किया। वह करीब शाम 5 बजे केवडिय़ा पहुंची थी। दर्शना जरदोश ने यात्री सुविधा से जुड़े अनारक्षित टिकट खिडक़ी, आरक्षण केन्द्र, प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं को देखा। यात्रियों को पीएनआर जांच के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीन का निरीक्षण किया। ट्रेनों की समय-सारणी के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। केवडिय़ा स्टेशन पर उद्घाटन के बाद से ही यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल शुरू नहीं किया गया था। । इसके बाद वह केवडिय़ा स्टेशन से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गई।
ये सुविधा है रिटायरिंग रूम की

रिटायरिंग रूम में डीलक्स, सुपर डीलक्स, फैमिली तथा सुईट रूम की व्यवस्था की गई है जो स्टेशन भवन के पहले मंजिल पर है। यात्री प्लेटफार्म से लिफ्ट एवं एस्केलेटर के माध्यम से इस सुविधा तक पहुंच सकते हैं। केवडिय़ा स्टेशन पर कुल छह रिटायरिंग रूम है। जिसमें दो फैमिली रूम दो सुपर डीलक्स रूम तथा एक-एक डीलक्स रूम व सुईट रूम है।
केवडिय़ा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम शुरू
यह होगा किराया

फैमिली रूम – 12 घंटे के 1900 रु और 24 घंटे के लिए 3800 रु

सुपर डीलक्स रूम – 12 घंटे के लिए 1800 रु व 24 घंटे के लिए 3600 रु.
डीलक्स रूम – 12 घंटे के लिए 900 रु व 24 घंटे के लिए 1800 रु

सुईट रूम – 12 घंटे के लिए 2250 तथा 24 घंटे के 4500 रु

(18 प्रतिशत जीएसटी अलग से भूगतान करना होगा)

ग्रीन रेलवे स्टेशन की विशेषता

– एलईडी लाइट और स्टार रेटेड ब्रांडेड बिजली के उपकरण बिजली की बचत।

– वर्षा जल संचयन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इको-वाटरलेस यूरिनल और ड्रिप सिंचाई के माध्यम से जल प्रबंधन।
– हरे कचरे को उर्वरक बनाने और कचरे को कम करने के लिए पुन: उपयोग करना।

– पहले 2 स्तरों में एसी वेटिंग रूम और वीवीआईपी लाउंज जैसी यात्री सुविधाएंं।

– तीसरे स्तर पर व्यूइंग गैलरी है, जहां से पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दृश्य देख सकते हैं और यहां आदिवासी आर्ट गैलरी भी विकसित होगी।
– स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के प्राइम लोकेशन पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 12 फीट लंबी प्रतिकृति लगाई गई है। यह भी उसी मूर्तिकार राम वी. सुतार द्वारा डिजाइन किया गया है जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन किया है।
केवडिय़ा जाने के लिए यह ट्रेन मिलेगी

केवडिय़ा रेलवे स्टेशन को भारत के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, मध्य और दक्षिणी भागों से जोडऩे के लिए आठ-नौ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें 20903/04 केवडिय़ा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस, 12927/28 दादर-केवडिय़ा एक्सप्रेस, 20947/48 अहमदाबाद-केवडिय़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 20945/46 केवडिय़ा-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 20905/06 केवडिय़ा-रीवा एक्सप्रेस, 20919/20 चेन्नई-केवडिय़ा एक्सप्रेस और प्रतापनगर-केवडिय़ा के बीच दो मेमू ट्रेन शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनें एलएचबी कोच के साथ चलेंगी और जनशताब्दी एक्सप्रेस को नवीनतम विस्टा-डोम टूरिस्ट कोच के साथ परिचालन कर रही है।

Hindi News / Surat / केवडिय़ा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो