नवरात्र से पूर्व गरबा आयोजकों की ओर से लाइटिंग के साथ साउंड सिस्टम की जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा गायक वृंद की टीम भी माता जी की भक्ति के गीत का अभ्यास करना गरबा मैदानों में शुरू कर दिया है। नवरात्र को लेकर बाजार में चणिया चोली के साथ शृंगार प्रसाधन की सामग्रियों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ-साथ ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं और किशोरियों की भीड़ लगी रही है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल बारडोली. बारडोली के नांदीडा चार रास्ता के पास बारडोली-कड़ोदरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारडोली के नांदीडा चार रास्ता के पास बारडोली-कड़ोदरा मार्ग पर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। घायल युवक भी बेहोश होने से उनकी भी शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया।