पुलिस की विशेष शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त पीआर चौधरी ने बताया कि इस बार श्रीजी विसर्जन घरों में ही होना है। सार्वजनिक स्थानों पर विसर्जन व शोभायात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। फिर भी प्रतिबंधों का उलंघन नहीं हो। इसके लिए शहर के विभिन्न 40 प्राकृतिक घाटों पर रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया हैं। साथ ही बेरिकेटिंग भी की गई है, ताकि कोई विसर्जन के लिए नहीं आये। इसके अलावा जहां प्रति वर्ष विसर्जन के लिए कृत्रिम घाट बनाए जाते है। वहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं। मंगलवार को शहर के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस सड़कों पर रहेगी, ताकि विसर्जन यात्रा नहीं निकले।