दोपहर तक साथ में ही थे
जालोर-सिरोही के भाजपा सांसद देवजी पटेल ने पत्रिका संवाददाता से बातचीत में बताया कि यह सच है कि गुजरात समेत देश के अन्य राज्यों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के लिए आबुरोड के निकट राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर कैम्प लगाया गया है। सोमवार दोपहर तक सिरोही के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी के साथ आबुरोड़ कैम्प का निरीक्षण भी हम सबने किया है, फिर एकदम यह चिट्ठी का मामला कैसे और कहां से आ गया? मैंने भी वो लेटर देखा है और तब से ही जिला कलक्टर सिरोही से सम्पर्क की कोशिश कर रहा हूं।
प्रवासी घर पहुंचे यही प्राथमिकता
सिरोही विधानसभा के विधायक संयम लोढ़ा ने बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार ने गुजरात समेत देश के कोरोना हॉटस्पॉट जिले व शहर के लोगों को वहीं रोकने के निर्देश दिए है और सिरोही जिला कलक्टर की चिट्ठी मैंने भी देखी है। पूरी तैयारी कर चुके प्रवासी राजस्थानियों में से कई लोगों के फोन भी आ रहे हैं, राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रवासियों को घर लाने की चिंता है और यहीं हाल में पहली प्राथमिकता हमारी बनी हुई है।
सोश्यल मीडिया पर चिंता का दौर
इन सबसे हटकर सोश्यल मीडिया पर प्रवासी राजस्थानियों के विभिन्न संगठन व समूह में सिरोही जिला कलक्टर का लेटर चर्चा व चिंता का कारण सोमवार को बन गया। प्रवासियों ने बताया कि उन्होंने राजस्थान की यात्रा के लिए ऑनलाइन व हार्डकॉपी आवेदन भरे हैं, लेकिन लगता है राजस्थान में कांग्रेस सरकार व गुजरात और केंद्र की भाजपा सरकार की राजनीति के चक्कर में उनकी यात्रा सरलता से सम्पन्न नहीं हो पाएगी। पहली बार ऐसा मौका आया कि गांव जाने के लिए भी फॉर्म भरना पड़ा, यह कितनी चिंता की बात है।