scriptsurat news : लालभाई स्टेडियम में पद्मश्री करंजिया ने किया ध्वजारोहण | Padmashree Karanjia hoisted the flag at Lalbhai Stadium SDCA members c | Patrika News
सूरत

surat news : लालभाई स्टेडियम में पद्मश्री करंजिया ने किया ध्वजारोहण

– एसडीसीए सदस्यों ने मिलकर मनाया गणतंत्र दिवस

सूरतJan 28, 2023 / 01:20 pm

Dinesh M Trivedi

surat news : लालभाई स्टेडियम में पद्मश्री करंजिया ने किया ध्वजारोहण

surat news : लालभाई स्टेडियम में पद्मश्री करंजिया ने किया ध्वजारोहण

सूरत. डूमस रोड स्थित लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में सूरत डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) द्वारा 74वां ंगणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पद्मश्री यजदी करंजिया नेे ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष हेमंत कांट्रेक्टर ने सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
समारोह के मुख्य अतिथि करंजिया ने कहा कि यह स्टेडियम सूरत शहर का नगीना है। जहां तक मुझे पता है, देश किसी जिलास्तरीय संगठन के पास इतना उन्नत व खूबसूरत स्टेडियम और कहीं नहीं है। उन्होंने स्टेडियम के लिए भूमि का दान करने वाले कॉन्ट्रैक्टर परिवार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिन महान आत्माओं ने इस आजादी के लिए बलिदान दिया है। उन सभी का स्मरण करें। देश के लिए दो चीजें बहुत जरूरी हैं पहली एकता, और दूसरा सही नेतृत्व। इनमें भी एकता व सहभागिता देश की उन्नति में अतिआवश्यक है।
जैसे पति की प्रगति में पत्नी सहभागी होती है। वैसे ही देश की उन्नति में जनता सहभागी होती है। धर्म मानव जाति को एकजुट कर सकता है, संस्कृति, साहित्य, कला, खेल मानव जाति को एकजुट कर सकते हैं।

इंडिया गेट व लोट्स टेम्पल बने आकर्षण


गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट और लोट्स टेम्पल (कमल मंदिर) की प्रतिकृति बनाई गई। जो लोगों में आकर्षण का केंद्र रही। मनोरंजन समिति के संयोजक देवराज मोदी के नेतृत्व में अक्षरा कॉन्ट्रैक्टर, देवेंद्र गरुड़ा, प्रदीप मोदी, महक गांधी, मुकुल वशी, और अनिल दलाल समेत बड़ी संख्या में एसडीसीए परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
—-

Hindi News / Surat / surat news : लालभाई स्टेडियम में पद्मश्री करंजिया ने किया ध्वजारोहण

ट्रेंडिंग वीडियो