समारोह के मुख्य अतिथि करंजिया ने कहा कि यह स्टेडियम सूरत शहर का नगीना है। जहां तक मुझे पता है, देश किसी जिलास्तरीय संगठन के पास इतना उन्नत व खूबसूरत स्टेडियम और कहीं नहीं है। उन्होंने स्टेडियम के लिए भूमि का दान करने वाले कॉन्ट्रैक्टर परिवार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिन महान आत्माओं ने इस आजादी के लिए बलिदान दिया है। उन सभी का स्मरण करें। देश के लिए दो चीजें बहुत जरूरी हैं पहली एकता, और दूसरा सही नेतृत्व। इनमें भी एकता व सहभागिता देश की उन्नति में अतिआवश्यक है।
जैसे पति की प्रगति में पत्नी सहभागी होती है। वैसे ही देश की उन्नति में जनता सहभागी होती है। धर्म मानव जाति को एकजुट कर सकता है, संस्कृति, साहित्य, कला, खेल मानव जाति को एकजुट कर सकते हैं।
इंडिया गेट व लोट्स टेम्पल बने आकर्षण
गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट और लोट्स टेम्पल (कमल मंदिर) की प्रतिकृति बनाई गई। जो लोगों में आकर्षण का केंद्र रही। मनोरंजन समिति के संयोजक देवराज मोदी के नेतृत्व में अक्षरा कॉन्ट्रैक्टर, देवेंद्र गरुड़ा, प्रदीप मोदी, महक गांधी, मुकुल वशी, और अनिल दलाल समेत बड़ी संख्या में एसडीसीए परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
—-