scriptचोरी की स्कूटर के साथ एक गिरफ्तार | One arrested with stolen scooter | Patrika News
सूरत

चोरी की स्कूटर के साथ एक गिरफ्तार

बारडोली पुलिस की टीम को गश्त के दौरान मिली थी सूचना

सूरतApr 11, 2019 / 08:53 pm

Sandip Kumar N Pateel

p

चोरी की स्कूटर के साथ एक गिरफ्तार

बारडोली. तहसील के मोता गांव से चोरी की स्कूटर के साथ बारडोली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बारडोली के मोता गांव स्थित प्रवीणभाई ठाकोरभाई पटेल ने अपनी हीरो प्लेजर स्कूटर बुधवार को गांव में ही अंबाजी मंदिर के पास खड़ी की थी, जहां से स्कूटर चोरी हो गई। बारडोली पुलिस की टीम को गुरुवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि मोता से चोरी हुई स्कूटर लेकर एक शख्स नांदीडा चार रास्ता से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर चोरी की स्कूटर के साथ महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पिपरखेड़ गांव निवासी रवीन्द्र भगवान भाई पाटील को धर दबोचा। पूछताछ मे उसने यह स्कूटर मोता से चोरी करना स्वीकार किया।

तेंदुआ पिंजरे में कैद, पिछले दिनों किसान पर किया था हमला


बारडोली. तापी जिला की वालोड तहसील के पेलाड बुहारी गांव में किसान पर हमला करने वाला तेंदुआ गुरुवार रात पिंजरे में कैद हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अनुसार तेंदुआ की उम्र 6 से 7 साल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 5 अप्रेल को पेलाड बुहारी गांव के मोरा फलिया निवासी सुरेश मावजी भंडारी (48) अपने खेत में गया था तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया था। उनके साथ आए दो मजदूरों के शोर मचाने पर तेंदुआ खेत की ओर भाग निकला। सूचना पर बारडोली से फ्रेंड्स ऑफ एनिमल वेलफेयर टीम और वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच की और गांव में दो अलग-अलग जगहों पर पिंजरे रखे। गांव की जेली बेन कस्तूरभाई भंडारी के घर के पास रखा गया पिंजरे में गुरुवार रात तेंदुआ कैद हो गया। तेंदुए को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग मौके पर आ पहुंचे। वन विभाग ने तेंदुए को कब्जे लेकर उसे वापस जंगल में छोडऩे की कार्रवाई शुरू की।


Hindi News / Surat / चोरी की स्कूटर के साथ एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो