आमतौर पर सामाजिक आयोजनों में नेताओं के स्वागत की परंपरा है, लेकिन पांडेसरा कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उलटी गंगा बहती दिखी। कांग्रेस शहर महामंत्री गुलाबसिंह की पहल पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धानाणी ने उत्तर भारतीय समाज के प्रतिनिधियों का स्वागत कर लोगों को चौंका दिया। गुलाब सिंह ने बताया कि धानाणी ने अपने स्वागत की बजाय कार्यक्रम में आए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने की बात कही। इसके बाद सिलसिलेवार विभिन्न प्रतिनिधियों का उन्होंने मंच पर स्वागत किया। जनसंवाद के इस कार्यक्रम में लोगों ने उत्तर भारतीय समाज के समक्ष आ रही मुश्किलों को सामने रखा।
रोजगार के लिए सूरत आए लोगों की समस्याओं, श्रम कानून के मुताबिक वेतन-भत्तों में आ रही दिक्कतों समेत लंबी फेहरिस्त धानाणी के समक्ष रखी। कार्यक्रम के संयोजक गुलाब सिंह ने बताया कि उत्तर भारतीय समाज की मुश्किलों पर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
परेश धानाणी ने अपने संबोधन में लोगों को आश्वस्त किया कि इन मुश्किलों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी इस मामले को उठाने से परहेज नहीं है। उन्होंने कहा कि सूरत की विकास गाथा उत्तर भारतीय समाज के बगैर अधूरी है। धानाणी ने कहा कि कार्यक्रम में आकर उत्तर भारतीय समाज की परेशानियों की जानकारी मिली। धानाणी के हाथों सम्मानित होने वालों में ब्राह्मण समाज के मुनेंद्र शुक्ला, उत्तर भारतीय समाज के एबी सिंह, मौर्य समाज के अमरनाथ मौर्य, बिंद समाज के राम सजीवन बिंद, यादव समाज के देवीशंकर यादव और संत रघुबर दास शामिल हैं।
बच्ची की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं पुलिस दल
पांडेसरा थाना क्षेत्र के जीयाव-बुढिया रोड पर झाडिय़ों से शुक्रवार को बरामद हुए दस साल की मासूम बालिका के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन वारदात के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस निरीक्षक के.बी.झाला ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें स्लम क्षेत्रों में बच्ची की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं।
रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी लोगों को तस्वीर दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्ची के बारे में जानकारी देने पर 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है। उल्लेखनीय है किसी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया, गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव जीयाव-बुढिया रोड पर सडक़ किनारे झाडिय़ों में डाल दिया। शुक्रवार सुबह लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी।