scriptभगवान महावीर 2618वां जन्म कल्याणक महोत्सव कल | Lord Mahavir 2618th Birth Kalyanak Festival | Patrika News
सूरत

भगवान महावीर 2618वां जन्म कल्याणक महोत्सव कल

शहर में शोभायात्रा, भजन संध्या, गुणानुवाद समेत होंगे कई कार्यक्रम

सूरतApr 15, 2019 / 09:30 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

भगवान महावीर 2618वां जन्म कल्याणक महोत्सव कल

सूरत. जैन धर्म के श्वेताम्बर मूर्तिपूजक, स्थानकवासी, तेरापंथी एवं दिगम्बर संप्रदाय के अनुयायियों की ओर से बुधवार को भगवान महावीर का 2618वां जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से किया जाएगा।
जन्म कल्याणक महोत्सव की कार्यक्रम शृंखला में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे राजस्थान जैन सेवा समिति की ओर से तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा निकाली जाएगी जो कि भटार रोड पर संभवनाथ मंदिर से रवाना होकर टर्निंग पोइंट, रामचौक, भटार चौराहा होकर अलथाण में एसएमसी कम्युनिटी हॉल पहुंचेगी। यात्रा के दौरान झांकियां, बैंड-बाजे समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। यहां पर बाद में कई कार्यक्रम होंगे। वहीं, शाम सात बजे जैन युवा मंडल की ओर से भजन संध्या का आयोजन घोड़दौडऱोड पर इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें कोलकाता के गायक राजीव विजयवर्गीय, जोधपुर की खुशबू कुम्भट भजनों की प्रस्तुति देंगे वहीं, जैन डांस एकेडमी, अमलसाड के कलाकार भी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा अन्य कई संस्थाओं की ओर से भी भगवान महावीर जन्म कल्याणक के मौके पर शोभायात्रा, लड्डू वितरण, विशेष प्रवचन, स्नात्र महोत्सव समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

Hindi News / Surat / भगवान महावीर 2618वां जन्म कल्याणक महोत्सव कल

ट्रेंडिंग वीडियो