19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत की किन्नर राजवी जान ने आत्मनिर्भर बनकर दी नई पहचान

- ‘द सिक्वेंस स्टोरी’ की ब्रांड मॉडल बनी किन्नर, समाज में समानता का अधिकार जरूरी  

2 min read
Google source verification
सूरत की किन्नर राजवी जान ने आत्मनिर्भर बनकर दी नई पहचान

सूरत की किन्नर राजवी जान ने आत्मनिर्भर बनकर दी नई पहचान

संजीव सिंह/सूरत.

शादी, बच्चे के जन्म जैसे खास मौकों पर किन्नरों के घर में आकर नाच-गान करने और दक्षिणा लेने की परंपरा है। कहते है कि किन्नरों की दुआएं बहुत शुभ होती है। सूरत की एक किन्नर ने नाच गाने से हटकर खुद आत्मनिर्भर होकर साबित कर दिया कि समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए किसी भी लिंगभेद की आवश्यकता नहीं हैं। सूरत के उमरा गांव से फुटवेयर का ऑनलाइन व्यापार करने वाली महिला ने अपने ब्रांड ‘द सिक्वेंस स्टोरी’ के लिए सोशल मीडिया पर फेमस और आत्मनिर्भर किन्नर राजवी जान को मॉडल बनाया है। शुटिंग के बाद राजवी ने कहा समाज में समानता का अधिकार सभी के लिए है।

महिला-पुरुषों को तो मौका मिलता है, लेकिन...

किन्नर राजवी जान को ब्रांड मॉडल बनाने वाली सूरत के उमरा गांव की केन्नी सिद्धार्थ उमरीगर ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि अनलॉक के दौरान मैंने अपना रोजगार शुरू करने का तय किया। क्यां करु कुछ समझ नहीं आ रहा था। उनकी सास बुटिक चलाती है तो उसी से आइडिया आया कि कपड़ों के साथ-साथ हैंडमेड फुटवेयर शुरू करना सही होगा। इसके बाद उन्होंने सोशियल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एकाउंट बनाया। लेकिन इसमें वह कुछ नया एड करना चाहती थी। उन्होंने अपने यहां तैयार होने वाले हैंडमेड फुटवेयर को ‘द सिक्वेंस स्टोरी’ का ब्रांड नाम दिया है। केन्नी ने बताया कि एक्टर, मॉडल, ब्लॉगर समेत अलग-अलग वर्ग के लोगों को ब्रांड एम्बेसडर बनने का मौका मिलता है। लेकिन पुरुष और महिला के अलावा किन्नर को भी समाज में समानता का अधिकार मिलना चाहिए। ब्रांड के मॉडल के लिए कुछ दिन पहले सूरत की ही आत्मनिर्भर किन्नर राजवी जान से सम्पर्क किया।

अन्य कंपनियां भी ऐसा सोचे तो नई पहचान मिलेगी

अडाजन पालनपुर जकातनाका निवासी राजवी का अडाजन पाटिया क्षेत्र में जागृति नमकीन शॉप है। राजवी ने बताया कि मैं माता-पिता के साथ रहती हंू और परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। जागृति नमकीन को शहरवासियों ने बहुत पसंद किया है। इससे मेरे घर का गुजारा चल जाता है। फुटवेयर कंपनी की ब्रांड मॉडल बनने के बारे में राजवी ने कहा कि मेरे लिए यह पहला अनुभव है। किन्नरों को समाज में हक के साथ जीवन जीने के लिए सभी लोगों में जागरूकता होनी जरूरी है। केन्नी मेरे दुकान पर आई थी और जब उन्होंने अपनी फुटवेयर कंपनी और ब्रांड मॉडल के बारे में बताया तो मैं राजी हो गई। उन्होंने हमारे जैसे लोगों के लिए इतना सोचा यह बहुत बड़ी बात है। सूरत कपड़ा और टैक्सटाइल का हब है। इन्हें देखकर दूसरी लोकल कंपनियां भी इसी तरह का प्रयास करेंगे तो हमारे समाज के लोगों को भी नई पहचान मिलेगी।