scriptKANVAD YATRA: बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ उठा देशभक्ति का ज्वार | KANVAD YATRA: The tide of patriotism rose with the devotion of Baba Bh | Patrika News
सूरत

KANVAD YATRA: बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ उठा देशभक्ति का ज्वार

-रविवार को शहर में कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से निकाली गई कांवड़ यात्राएं, यात्रा के दौरान शिवभक्ति के साथ जमकर दिखी राष्ट्रभक्ति की झलक

सूरतAug 08, 2022 / 10:39 am

Dinesh Bhardwaj

KANVAD YATRA: बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ उठा देशभक्ति का ज्वार

KANVAD YATRA: बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ उठा देशभक्ति का ज्वार

सूरत. श्रावण मास के अंतिम सोमवार से ठीक पहले रविवार सुबह शहर में नानपुरा स्थित तापी नदी के नावड़ी घाट पर कांवडिय़ों का मेला लगा। विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए घाट पर सैकड़ों-हजारों कांवडि़ए मौजूद रहे। कांवड़ यात्रा के दौरान सुबह राष्ट्रभक्ति भी शिवभक्ति के साथ श्रद्धालुओं के बीच तब देखने को मिली जब यात्रा में कांवडि़ए कांवड़ के साथ-साथ तिरंगा ध्वज लेकर चले।

-शिवभक्ति-राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम


श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रावण मास के उपलक्ष में कांवड़ यात्रा का आयोजन रविवार सुबह किया गया। इस मौके पर यात्रा में शामिल कांवडिय़ों ने नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पर कांवड़ की पूजा की और जल भरकर बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ रवाना हुए। यात्रा के दौरान कांवडिय़ों के कंधे पर कांवड़ और हाथ में तिरंगा ध्वज शिवभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की अनूठी झलक दिखा रहा था। यात्रा मार्ग में कांवडि़ए भगवान शिव के गुणगान के साथ भारतमाता की जय गुंजाते हुए चले। इस मौके पर डीजे एवं जीवंत झांकियों का प्रदर्शन भी ट्रस्ट की ओर से किया गया। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंची और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।

-पहले कांवड़ यात्रा फिर रुद्राभिषेक में शामिल


श्रीश्याम प्रेम मंडल की ओर से रविवार सुबह नानपुरा में तापी नदी के नावड़ी घाट से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल महिला-पुरुष Ÿद्धालु कांवडि़ए कांवड़ में तापी जल भरकर विभिन्न मार्ग से होकर न्यू सिटीलाइट स्थित श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिरधाम पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किए। इसके बाद मंदिर हॉल में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

-तापी घाट से उधना के शिवालय पहुंचे कांवडि़ए


श्रावण मास के उपलक्ष में श्रीरामायण प्रचार मण्डल, उधना व श्रीओमकार बिंदू कांवड़ संघ और श्रीहरि सेवा संघ के संयुक्त उपक्रम में 11वीं निशुल्क कांवड़ यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया। यात्रा में शामिल कांवडि़ए महिला-पुरुष तड़के 5 बजे उधना में महादेवनगर स्थित श्रीदक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, आशानगर सोसाइटी-1 व हरिनगर स्थित श्रीहरिहर महादेव मंदिर से तापी के नावड़ी घाट पहुंचे। वहां कांवड़ पूजन के बाद विभिन्न मार्ग से होकर कांवड़ यात्रा उधना स्थित शिवालय पहुंची और कांवडिय़ों ने जलाभिषेक किया।

-कांवड़ के साथ तिरंगे ध्वज भी शामिल


श्रीराम मंदिर सेवा समिति की ओर से कांवड़ यात्रा का आयोजन रविवार सुबह नानपुरा के नावड़ी घाट से किया गया। यात्रा में शामिल कांवडि़ए महिला-पुरुष बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा ध्वज के साथ विभिन्न मार्ग से होकर उधना स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे और वहां भगवान शिव का अभिषेक किया गया। यात्रा में परमहंस पं. गणेशनारायण बावलिया बाबा ट्रस्ट, श्रीश्याम प्रचार मंडल व महिला इकाई, अग्रमिलन व महिला इकाई आदि संस्थाएं सहयोगी रूप में शामिल रही।

-रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची यात्रा


अलथान स्थित रामेश्वर ग्रीन सोसायटी से रविवार सुबह श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर कांवड़ यात्रा संघ की ओर से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु तापी नदी का जल नावड़ी घाट से लेकर सोसायटी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किए।

-भावनेश्वर मंदिर में गूंजे भजन


श्रावण मास के उपलक्ष में श्रीलाभेश्वर महादेव कांवड़ संघ व श्रीभावनेश्वर महादेव कांवड़ संघ की ओर से श्रावण मास के उपलक्ष में पिछले दिनों कांवड़ यात्रा निकाली गई थी। यात्रा के उपलक्ष में शनिवार रात्रि गोडादरा स्थित श्रीभावनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

-दादा भगवान मंदिर में महारुद्राभिषेक


सूरत निवासी पोकरण प्रवासियों की ओर से श्रावण मास के उपलक्ष में रविवार सुबह कामरेज स्थित दादा भगवान मन्दिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। सामूहिक महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पोकरण प्रवासी सपरिवार मौजूद रहे और शिवभक्ति में जमकर गोते लगाए। इस अवसर पर सामूहिक गोठ, स्नेहमिलन समारोह का आयोजन भी सूरत निवासी पोकरण प्रवासियों की ओर से किया गया।

-घांची समाज भवन में महारुद्राभिषेक


श्रीराजस्थान क्षत्रिय घांची समाज एकता मंच की ओर से रविवार सुबह परवत पाटिया में सीतानगर स्थित समाज भवन में श्रीशिव महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। इस मौके पर ओम नम: शिवाय की गूंज के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बिल्वपत्र अर्पित किए गए। इस मौके पर कई आमंत्रित मेहमान भी मौजूद रहे।

-भगवान भोलेनाथ के भजन गूंजे


श्रावण मास के उपलक्ष में रविवार को कुंभारिया गांव स्थित नेचरवैली सोसायटी में नेचरवैली परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक महेंद्र बोचीवाल समेत अन्य गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन संध्या में मौजूद रहे।
…….

Hindi News / Surat / KANVAD YATRA: बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ उठा देशभक्ति का ज्वार

ट्रेंडिंग वीडियो