व्हॉट्सएप पर सेल्फी लेकर स्टेटस अपलोड करने के बाद तापी में कूदा था
सूरत. अडाजन केबल ब्रिज से गुरुवार रात को एक डिलिवरी बॉय अज्ञात कारणों से तापी में कूद गया। आत्महत्या के पहले सेल्फी लेकर वॉट्सएप स्टेटस पर भी उसे अपलोड किया था। पुलिस के मुताबिक, उधना संजय नगर निवासी कुलदीप बुधईराम गौड (23) अमेजोन कंपनी में डिलिवरी बॉय की नौकरी करके परिवार का गुजारा चलाता था। गुरुवार रात को कुलदीप ने अडाजन केबल ब्रिज से तापी नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। कुलदीप ने आत्महत्या करने के पहले मोबाइल द्वारा सेल्फी लेकर वॉट्सएप स्टेटस में सेल्फी के नीचे लास्ट टाइम फ़ॉर माय लाइफ… लिखकर अपलोड किया था। बाद में अमेजोन कंपनी के ग्रुप और मित्रों के पास अपनी लोकेशन भेजी थी। इसके चलते कुछ देर में ही परिवार और दोस्त लोग मौके पर पहुंच गए।
दमकल विभाग ने रात को खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसका शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले आई। परिजनों ने आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप चार भाई था, जिसमें वह सबसे छोटा था।
Hindi News / Surat / व्हॉट्सएप पर सेल्फी लेकर स्टेटस अपलोड करने के बाद तापी में कूदा था