scriptईरानी गिरोह का शातिर पकड़ाया | Iranian gang viciously caught by surat crime branch | Patrika News
सूरत

ईरानी गिरोह का शातिर पकड़ाया

– पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं के जेवर पार करता था गैंग…
– सूरत के अलावा मुंबई व बैंगलुरू में एक दर्जन से अधिक अपराध कबूले
– Gang used to cross the jewelery of women by telling policemen …
– Apart from Surat, more than a dozen crime confessions in Mumbai and Bengaluru

सूरतJan 31, 2021 / 10:19 am

Dinesh M Trivedi

ईरानी गिरोह का शातिर पकड़ाया

ईरानी गिरोह का शातिर पकड़ाया

सूरत. पुलिसकर्मी के रूप में पहचान देकर महिलाओं को भरोसे में लेने के बाद रुमाल में बांधने के बहाने उनके जेवर उड़ाने वाले ईरानी गिरोह के एक शातिर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सोने के 2.84 लाख के जेवर भी जब्त किए हैं। आरोपी ने सूरत के अलावा मुंबई व बैंगलुरू में एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।
महाराष्ट्र के थाणे जिले के मुब्रा निवासी जहीर अब्बास जाफरी शातिर है। वह पहले में भी मुंबई व थाणे में पुलिसकर्मी बनकर जेवर पार करने के सात मामलों में पकड़ा जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर सक्रिय हो गया था। उसने 2014 के बाद से मुंबई व थाणे तथा कर्नाटक के बैंगलूरू ग्रामीण में धोखाधड़ी व लूट के जरिए महिलाओं के जेवर उड़ाने की एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।
इसके अलावा उसने पिछले दिनों सचिन जीआइडीसी इलाके में तलंगपुर डायमंड पार्क के पास महिला के जेवर उड़ाना कबूल किया है। उसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर दिल्ली गेट गलेमंडी के निकट से उसे गिरफ्तार कर लिया।तीन और साथी गिरोह में जहीर पहली बार सूरत आया था। उसके गिरोह में तीन और लोग है।
जो उसके साथ पुलिसकमी होने का ढोंग कर राह चलती महिलाओं को भरोसे में लेते हैं। फिर वे उन्हें आगे चेन स्नैचर होने की बात बता कर उनके गहने उतरवा कर रुमाल में बंधवाते थे। गहने बंधवाने के दौरान बड़ी सफाई से चुरा लेते थे। यदि किसी महिला को पता चलता है तो उस पर हमला कर भाग निकलते हैं।

Hindi News / Surat / ईरानी गिरोह का शातिर पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो