scriptमुंबई-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए | Increase the frequency of Mumbai-Bhagalpur special train | Patrika News
सूरत

मुंबई-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

– बुकिंग 21 से शुरू

सूरतNov 21, 2021 / 08:49 pm

Sanjeev Kumar Singh

मुंबई-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

मुंबई-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर बढ़ाने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग 21 नवंबर से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 09185 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 21 नवम्बर से शुरू होगी। यह ट्रेन पूर्ण रुप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में विशेष किराए पर चलेगी।

Hindi News / Surat / मुंबई-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो