डॉक्यूमेंट वॉलेट टू एंपावर सिटीजन (डिजी लॉकर या डिजिटल लॉकर) वर्चुअल है, इसमें जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें सरकारी प्रमाण पत्र भी स्टोर किए जाते हैं। इस का उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम करना है।
– जल्द लागू होंगे दोनों प्रस्ताव :
दोनों प्रस्तावों को शनिवार की बैठक में पास करने के साथ जल्द लागू करने पर कार्य शुरू कर दिया गया है। आचार संहिता और मार्गदर्शिका तैयार करने के लिए सभी से राय ली जाएगी। अभिभावक, शिक्षक, विशेषज्ञ, संत और मनोचिकित्सक की कमेटी गठित कर नियम तैयार कर अमल शुरू किया जाएगा।
– धीरेन व्यास, जीएसईबी बोर्ड सदस्य