scriptGANESH VISARJAN : जाते-जाते श्रीजी आशीर्वाद के रूप में देते गए सूरत की खोई चमक | GANESH VISARJAN : Surat bids farewell to Lord Ganesha | Patrika News
सूरत

GANESH VISARJAN : जाते-जाते श्रीजी आशीर्वाद के रूप में देते गए सूरत की खोई चमक

हिंदू मिलन मंदिर के श्रीजी के स्वागत के साथ शुक्रवार सुबह भागल से गणेश जी की विसर्जन यात्रा की शुरुआत हुई। तड़के 6 बजे से ही राजमार्ग पर भक्त श्रीजी को कुत्रिम तालाबों की ओर ले जाते नजर आए। दोपहर होते होते राजमार्ग पर लाखों भक्त श्रीजी को विदाई देने उमड़ पड़े। 4 बजे बाद विशाल काय श्रीजी की कतार देख भक्त गण खुशी से झूम उठे। जाते – जाते श्रीजी आशीर्वाद के रूप में सूरत को अपनी खोई चमक देते गए।

सूरतSep 24, 2022 / 01:58 pm

Divyesh Kumar Sondarva

GANESH VISARJAN : जाते-जाते श्रीजी आशीर्वाद के रूप में देते गए सूरत की खोई चमक

GANESH VISARJAN : जाते-जाते श्रीजी आशीर्वाद के रूप में देते गए सूरत की खोई चमक

अनंत चतुर्दशी पर अबीर-गुलाल की बौछार और ढोल – नगाड़ों के साथ भागल पर भव्य विसर्जन यात्रा निकाली। भागल चौराहे पर स्टेशन, कोट सफिल रोड और सैयदपुरा के आसपास के विस्तार के श्रीजी की शोभा यात्रा एकत्रित हुई। इसे देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा। कोरोना के चलते ठप पड़े सारे व्यापार को श्रीजी ने गति दे दी। शोभा यात्रा में भक्त गण ड्रेस कोड में नजर आए जिसे रेडीमेड का व्यापार अच्छा होने के संकेत दिखे। भक्तों ने जाकर पटाखे फोड़े। श्रीजी को सजाने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी। जिससे पता चलता है की सजावट के समान और फूलों का व्यापार भी अच्छा हुआ।
– युवतियों और बच्चों ने लिया बढ़चड़कर हिस्सा:
हर मंडल की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं नजर आई। इस साल महिलाओं और युवतियों की संख्या हर साल के मुकाबले अधिक दिखी। सभी एक समान ड्रेस में ढोल बजाते, श्रीजी के रथ को खींचते दिखी। साथ ही बड़ी संख्या में बच्चें भी गणपति बप्पा मोरिया बोलते बोलते नाचते दिखे।

– दिखे जन जागरूकता के संदेश:
भागल पर निकली कई सारी शोभा यात्रा में भक्त गण व्यसन मुक्ति, रक्तदान, अंगदान, स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा , कोरोना से सावधान रहने के संदेश देते नजर आए।
– बग्गियों और डीजे-बैंड वालों की भी हो गई चांदी:
हर साल विसर्जन यात्रा में ट्रक और ट्रेक्टर नजर आते हैं। इस साल तो श्रीजी की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बग्गियां भी भागल पर नजर आई। साथ में कई शोभायात्रा में डीजे और बैंड वाले भी थे। श्रीजी ने जाते जाते इनकी भी चांदी कर दी।
– नाश्ते की लारियों की भी हो गई कमाई:
राजमार्ग पर जगह जगह नाश्ते की कई लारियां लेकर लोग खड़े थे। इन लारियों पर खाने की चीजों की सुबह से लेकर रात तक जमकर बीकरी हुई। नाश्ते वालों की भी अच्छी कमाई हो गई।
विशालकाय श्रीजी के आते ही मार्ग की रौनक बढ़ गई:
इस साल बेगमपुरा, महिधरपुरा, सलाबतपुरा, गोलवाड़ और नाना अंबाजी के कई गल्ली – महल्लो में 20 से 30 फीट के विशाल काय श्रीजी की स्थापना की गई थी। शाम 4 बजे के बाद चारो तरफ से राजमार्ग पर एक साथ विशाल श्रीजी की विसर्जन यात्रा निकली। एक साथ कई सारी बड़ी प्रतिमाओं को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। गणपति बप्पा मोरिया के नारों से भागल गूंज उठा। जैसे भागल पर विशालकाय श्रीजी के आने पर रौनक लौट आई हो वैसा नजारा देखने मिला।
शेरी – मोहल्लों में हुआ विसर्जन:
चौक बाजार से लेकर स्टेशन विस्तार के कई शेरी – मोहल्लों में 3 फीट से भी छोटी प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। कई घरों में भी भक्तों ने श्रीजी की प्रतिमा स्थापित की थी। कुत्रिम तालाब जाने की जगह कई भक्तों ने घर आंगन में ही श्रीजी का वेद मंत्रों के साथ विसर्जन किया। विसर्जन के पानी को घर घर गमलों में तो गल्ली और मंदिरों के वृक्षों में अर्पित किया गया।

Hindi News / Surat / GANESH VISARJAN : जाते-जाते श्रीजी आशीर्वाद के रूप में देते गए सूरत की खोई चमक

ट्रेंडिंग वीडियो