बारडोली. बारडोली तहसील के मढ़ी और सुराली गांव में कोरोना के एक साथ चार नए मामले आने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गत 9 जून को मढ़ी के बेड़ी फलिया में एक वृद्ध में कोरोना की पुष्टि के बाद उसके पड़ोस में एक घर से तीन केस पॉजिटिव मिले हैं। यह घर सुराली ग्राम पंचायत में पड़ता है। तीनों संक्रमितों के मढ़ी के वृद्ध के संपर्क में आने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा तीन दिन पूर्व राजस्थान से मढ़ी के प्रभु नगर में आए 15 वर्षीय किशोर में भी कोरोना की पुष्टि हुई। चारों को सूरत के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। मढ़ी सुराली में बढ़ रहे केसों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही बारडोली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
सूरत जिले में लगा दोहरा शतक
बारडोली में एक साथ चार केस समेत जिले में गुरुवार को एक साथ 22 केस सामने आए। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ पार कर गया। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 209 हो गई है।