मनपा के हेरिटेज स्क्वायर प्रोजेक्ट के तहत किले के रेस्टोरशन का काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत नदी किनारे घंटा घाट, कस्तूरबा गार्डन, राजा घाट, एन्ड्रयूज लाइब्रेरी, पुराना किला, किले के आगे की जगह, गांधी बाग और नदी किनारे के हिस्से को भी शामिल किया गया है। इस किले का एक हिस्सा पहले ही खोला जा चुका है और दूसरे हिस्से को पूरा करने का काम चल रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण हालांकि इसकी रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अब जल्द ही यह फिर रफ्तार पकड़ेगा।
किले से मिले ब्रिटिश काल के कुछ पोस्टर से पता चलता है कि ब्रिटिश काल में यहां फांसी देने का काम भी किया जाता था। एक अन्य पोस्टर से यह भी पता चला कि तापी नदी से घिरे इस किले तक पहुंचने के लिए पहले एक ड्रॉ-ब्रिज था, जिसे बाद में हटा दिया गया था। खास बात यह है कि इसके कई कमरों में सुरंग होने की बात कही जाती है। ये सुरंगें कहां तक गई हैं, आज तक कोई नहीं जानता।