scriptनेरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा | Engine of Nerogej train derailed | Patrika News
सूरत

नेरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

नवसारी जिले में बिलीमोरा रेलवे स्टेशन से डांग जिले के वघई जा रही नेरोगेज ट्रेन का इंजन बुधवार दोपहर डेढ़ बजे पटरी से उतर गया। ट्रेन में करीब पच्चीस या

सूरतAug 24, 2017 / 05:22 am

मुकेश शर्मा

Engine of Nerogej train derailed

Engine of Nerogej train derailed

सूरत/वांसदा।नवसारी जिले में बिलीमोरा रेलवे स्टेशन से डांग जिले के वघई जा रही नेरोगेज ट्रेन का इंजन बुधवार दोपहर डेढ़ बजे पटरी से उतर गया। ट्रेन में करीब पच्चीस यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर वलसाड से स्टाफ को राहत कार्य के लिए भेजा गया। नवसारी जिले के बिलीमोरा रेलवे स्टेशन से डांग जिले की वघई तहसील को जोडऩे वाली नेरोगेज ट्रेन सुबह और शाम को एक-एक फेरा लगाती है। ५२००१ बिलीमोरा-वघई नेरोगेज बुधवार सुबह साढ़े दस बजे रवाना हुई थी।

ट्रेन दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर डूंगरडा और वघई स्टेशन के बीच गुजर रही थी, तभी इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। पीछे लगे पांच डिब्बे पटरी पर ही थे। सूचना मिलने पर वलसाड से राहत कार्य के लिए स्टाफ मौके पर भेजा गया। इस हादसे की जानकारी शाम तक वलसाड रेलवे स्टेशन के क्षेत्रीय अधिकारी को नहीं थी। मुम्बई जनसम्पर्क अधिकारियों को भी वलसाड स्टेशन से इसके बारे में अवगत नहीं कराया गया। बताया जा रहा है कि चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन पटरी से उतरी। हादसे में किसी प्रकार को जन हानि नहीं हुई।

पत्नी की खुदकुशी के बाद पी लिया जहर

सचिन पाली गांव में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद पति ने भी जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार सचिन जीआईडीसी पुलिस पाली गांव निवासी सुनील सिंह की पत्नी विनीता (३५) ने बुधवार सुबह एसिड पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे न्यू सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार शाम विनीता और सुनील के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी को मृत घोषित किए जाने के बाद सुनील घर चला गया। बाद में परिजनों को पता चला कि उसने भी जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे न्यू सिविल अस्पताल लेकर आए। उसे भर्ती कर लिया गया।

Hindi News / Surat / नेरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

ट्रेंडिंग वीडियो