कोंकण से 2002 में सूरत आने के बाद उसने ऑटो रिक्शा चालक के रूप में अपने जीवन की शुरूआत की थी। उसके बाद कुछ समय हीरा कारखानों में काम किया। बेकरीवालों की आपसी रंजिश में उसने रूपए लेकर मारपीट करना शुरू किया। फिर धीरे धीरे जमीनों पर अवैध कब्जे का काम शुरू किया और कुछ लोगों को अपने साथ मिलाया। वेड रोड क्षेत्र में मनु डाह्या जैसे हिस्ट्रीशीटरों से संपर्क बनाए। उसी के रास्ते पर जमीनों की दलाली और कंस्ट्रक्शन काम शुरू किया। इलाके में रंगदारी भी वसूलने लगा। जमीनों पर कब्जे के काम के साथ उसने अपना अलग गिरोह भी बना लिया। जिसके चलते प्रतिस्पर्धी गिरोह के साथ उसकी दुश्मनी भी हो गई। इन के साथ कई छोटे बड़े गैंगवार भी हुए। इन गिरोहों में मुख्य गिरोह था मनु बारैया का जिसके साथ सूर्या मराठी गिरोह के रंजिश थी। 2016 में मनु बारैया की हत्या हो गई। 4 अप्रेल 2016 को कतारगाम गोतालावाडी क्षेत्र में एक दुकान पर दाढ़ी बनवा रहे मनु को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सूर्या मराठी व उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। इन पर मनु के पैर, सीने और सिर में गोली मार कर हत्या का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद भी सूर्या के गिरोह व मनु बारैया के गिरोहों के बीच झड़पें हुई थी। इस मामले में सुनवाई के बाद पांच नि पूर्व ही कोर्ट ने मनु बारैया हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए साक्ष्यों के अभाव में सूर्या मराठी को बरी किया था। मनु बारैया हत्याकांड से पूर्व भी वह रंगदारी मांगने, अवैध रूप से हथियार रखने समेत कई मामलों में पकड़ा जा चुका था।
हिस्ट्रीशीटर सूर्या मराठी आपराधिक गतिविधियों के साथ साथ एक सामाजिक संस्था का संचालन भी करता था। उसने राजे ग्रुप के नाम से संस्था शुरू की थी। जिसके जरिए वह वेड रोड पर गणेशोत्सव का आयोजन करता था। साथ ही साईंबाबा मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहा था। वेड रोड क्षेत्र के मराठी समाज के छात्रों को स्कूलों में दाखिल दिलवाने व पाठ्य सामग्री के वितरण का करता था। मराठी समाज के जरुरतमंदों के लिए समूह विवाह का आयोजन भी किया था।
सूत्रों का कहना है कि सूर्या और हार्दिक पटेल के बीच विवाद होने पर हार्दिक व उसके साथियों ने सूर्या पर चाकू व धारदार हथियारों से एक के बाद एक ३० से अधिक वार किए। वहीं सूर्या ने भी हार्दिक पटेल पर चाकू से दो वार किए। हमले में गंभीर रूप से घायल हार्दिक अपने साथियों के साथ वहां से भागा लेकिन कुछ दूर सिंगणपोर क्षेत्र में एक कॉम्प्लेक्स के निकट वह भी निढाल होकर गिर पड़ा। दोनों को निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। हार्दिक के किसी साथी के घायल होने या पकडे जाने की सूचना नहीं है।
सूरत. मामले की जांच कर रहे चौकबाजार थाना प्रभारी ए.ए.चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में हार्दिक की पत्नी से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि जेल से पेरोल पर छूटने पर सूर्या ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इस संबंध में उसने सूर्या के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। तब से हार्दिक सूर्या से नाराज था। वह इसी सिलसिले में सूर्या से मिलने गया था और सूर्या ने उस पर हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सूर्या के परिजनों से पूछताछ कर उनकी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की भी जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि हार्दिक पटेल सूर्या मराठी के साथ ही काम करता था। उसके लेनदेन का काम वही संभालता था। लेकिन बाद में रुपए के लेनदेन व जमीन के किसी सौदे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। उसके बाद से दोनों अलग अलग हो गए थे।
घटना के बाद वेड रोड त्रिभुवन सोसायटी इलाके में आस पास की दुकानें तुंरत बंद हो गई। पुलिस पूछताछ के डर से व्यापारी दुकानें बंद कर चले गए। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास का इलाका कॉर्टन कर वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया।
सूर्या व हार्दिक की मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों से एक शव न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया जबकि दूसरे का शव स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। दोनों अस्पतालों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ताकी के उनके परिजनों व परिचितों में झड़प नहीं हो।