आग से बचाव की दी जानकारी नानी दमण के राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष जागरुकता प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सम्पन्न हुआ। संघप्रदेश प्रशासन के अग्निशमन विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी शैलेश पटेल ने विद्यार्थियों को आग की प्रकृति, आग लगने के कारण व उन्हें रोकने के विभिन्न उपाय से अवगत कराया। आग, बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं से कैसे बचा जाए और किस तरह उनमें फंसे घायलों की मदद की जाए। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर डेमो भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. एस. बालासुब्रहमण्यन ने आभार प्रकट किया।