scriptदाभेल ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सीमांकन के बाद बन गई चार नई पंचायत | Dabhel village gram panchayat, after which demarcation became four new | Patrika News
सूरत

दाभेल ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सीमांकन के बाद बन गई चार नई पंचायत

संघ प्रदेश दमण-दीव प्रशासन ने दाभेल पंचायत के विभाजन के बाद बनाई गई नई 4 पंचायतों के वार्डों का सीमांकन मसौदा दमण की वेबसाइट पर सरकारी राजपत्र प्रस्ताव में जारी किया
दाभेल ग्राम पंचायत को 4 नई ग्राम पंचायत दाभेल, अटियावाड़, घेलवाड और सोमनाथ में विभाजित किया, पंचायत के वार्ड सीमांकन का मसौदा जारी

सूरतDec 12, 2019 / 11:51 am

Dinesh Bhardwaj

दाभेल ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सीमांकन के बाद बन गई चार नई पंचायत

दाभेल ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सीमांकन के बाद बन गई चार नई पंचायत

दमण. संघ प्रदेश दमण-दीव प्रशासन ने दाभेल पंचायत के विभाजन के बाद बनाई गई नई 4 पंचायतों के वार्डों का सीमांकन मसौदा दमण की वेबसाइट पर सरकारी राजपत्र प्रस्ताव में जारी किया गया है। मसौदे पर 24 दिसंबर तक सुझाव व आपत्ति मंगवाई गई है।
केंद्रशासित प्रदेश दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने गत 23 अगस्त को दाभेल ग्राम पंचायत की बढ़ती आबादी और जनता को सरकारी योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके इसके लिए दाभेल ग्राम पंचायत को 4 नई ग्राम पंचायत दाभेल, अटियावाड़, घेलवाड और सोमनाथ में विभाजित किया था। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा के आयोजन हो चुके है और इस संबंध में चुनाव आयोग ने नई ग्राम पंचायतों के वार्ड सीमांकन को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव तय कर सीमांकन मसौदा वेबसाइट पर जारी किया है।

आग से बचाव की दी जानकारी

नानी दमण के राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष जागरुकता प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सम्पन्न हुआ। संघप्रदेश प्रशासन के अग्निशमन विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी शैलेश पटेल ने विद्यार्थियों को आग की प्रकृति, आग लगने के कारण व उन्हें रोकने के विभिन्न उपाय से अवगत कराया। आग, बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं से कैसे बचा जाए और किस तरह उनमें फंसे घायलों की मदद की जाए। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर डेमो भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. एस. बालासुब्रहमण्यन ने आभार प्रकट किया।

Hindi News / Surat / दाभेल ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सीमांकन के बाद बन गई चार नई पंचायत

ट्रेंडिंग वीडियो