scriptयहां फिर की कोरोना ने वापसी | Corona returned again in narmada district | Patrika News
सूरत

यहां फिर की कोरोना ने वापसी

17 दिन बाद दोबारा संक्रमण की चपेट में आया नर्मदा जिला, मिला कोरोना का एक संक्रमित मरीज

सूरतMay 12, 2020 / 04:51 pm

विनीत शर्मा

corona covid

यहां फिर की कोरोना ने वापसी

भरुच/नर्मदा. कोरोना मुक्त होने के 17 दिन बाद नर्मदा जिला एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। सोमवार शाम को जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला। नर्मदा जिला 23 अपै्रल को कोरोना से मुक्त हो गया था।
सोमवार शाम को गरुडेश्वर तहसील के गोरा गांव के युवक को कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर इलाज के लिए स्पेशल कोविड अस्पताल राजपीपला में भर्ती कराया गया। नर्मदा जिला ग्रीन जोन में जायेगा एैसी आशा लगाकर बैठे लोगो को निराशा का सामना करना पड़ा।
स्वास्थय विभाग से मिली खबर के अनुसार रविवार को भेजे गये आठ सेम्पल में सोमवार को एक सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव आई। मंगलवार को दस सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को जिला स्वास्थय विभाग ने पूरे जिले में अभियान चलाकर डोर टू डोर सर्वे शुरू किया है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद से नर्मदा जिला प्रशासन का पूरा फोकस इस बात पर था कि एक बार ग्रीन जोन में आने के बाद उस रुतबे को बनाए रखा जाए। इसके बावजूद 17 दिन बाद दोबारा कोरोना संक्रमित के मिलने से पूरा प्रशासन हतप्रभ है।

Hindi News / Surat / यहां फिर की कोरोना ने वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो