वलसाड. अब तक कोरोना मुक्त वलसाड जिले में एक ही दिन
कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिले के उमरगाम, धरमपुर और डुंगरी में एक एक व्यक्तियों में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें से धरमपुर निवासी व्यक्ति की सूरत के अस्पताल में मौत भी हो गई। 20 अप्रेल तक एक भी कोरोना मरीज न होने से वलसाड और नवसारी जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था। कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर था। वहीं, सोमवार देर रात वापी के जनसेवा अस्पताल में भर्ती उमरगाम के देहरी निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा डुंगरी में जीआरडी का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे सिविल अस्पताल वलसाड में भर्ती करवाया गया है। तीसरा मामला धरमपुर के आसुरा गांव के युवक में मिला। इसकी सूरत के अस्पताल में मंगलवार को मौत भी हो गई। इस बारे में कलक्टर सीआर खरसाण ने बताया कि उमरगाम का युवक मुंबई में फिशिंग करता था। जबकि डुंगरी निवासी जीआरडी जवान वलसाड और नवसारी हाइवे पर ड्यूटी पर तैनात था। धरमपुर निवासी युवक को ब्रेन ट्यूमर था और वह उपचार के लिए सूरत की कई अस्पतालों में चक्कर लगा चुका था।
Hindi News / Surat / वलसाड जिले में भी कोरोना की दस्तक