सोनगढ़ में पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर को लेकर विवाद,सोनगढ़ में पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर को लेकर विवाद,सोनगढ़ में पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर को लेकर विवाद
सूरत/बारडोली. तापी जिले के सोनगढ़ तहसील क्षेत्र के आंबाजूथ गांव में पहाड़ी पर स्थित मंदिर को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस व जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार नवरात्रि के दौरान आंबाजूथ गांव में स्थित गीघमाता मंदिर पर कुछ साधु पूजा अर्चना के लिए गए थे। मंदिर पर क्रॉस लगा कर आदिवासी ईसाई युवकों ने उन्हें रोका।
हिन्दु धर्म में आस्था रखने वाले आदिवासियों का आरोप था कि गीघमाता के मंदिर को मरीयम माता के मंदिर में बदल दिया गया है। मंदिर पर कब्जा कर यहां धर्मान्तरण किया जा रहा है। विवाद होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। वहीं आदिवासी ईसाई समुदाय ने इसे मरीयम माता का मंदिर बताते हुए तापी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि आदिवासी समुदाय में हिन्दू और ईसाई दोनों धर्मो को मानने वाले लोग एक परिवार में रहते हैं। दोनों समुदायों की भावनाएं भडक़ाने के इरादे से कुछ असमाजिक तत्व इसे विवाद का विषय बना रहे हैं। उन्होंने मांग की कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ——————————–
कपड़ा बाजार में 14.61 लाख धोखाधड़ी सूरत. ग्रे कपड़ा उधार लेकर 14.61 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में सलाबतपुरा पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पनास संगीनी रेजिडेंसी निवासी सुनील कोठारी व विपुल कोठारी ने मिल कर उधना मगदल्ला रोड सोमेश्वरा एन्कलेव निवासी अशोक चोडवडिया के साथ धोखा किया। दोनों ने दलाल विक्की जरीवाला के मार्फत पीडि़त की अलग-अलग फर्मों से अपनी अलग-अलग फर्मों के नाम ग्रे कपड़ा उधार लिया लेकिन वादे के मुताबिक उसका भुगतान नहीं किया। ————————-
युवक की जेब से मोबाइल पार सूरत. भाठेना ब्रिज के निकट बिस्मिल्ला चौक पर एक युवक की जेब से मोबाइल चोरी हो गया। गोडादरा भावना पार्क सोसायटी निवासी किर्तिश खंडेलवाल ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। ————————–