यह ट्रेन यात्रियों को विश्व स्तरीय आराम और सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। पूरी तरह से ट्रेन वातानुकूलित वंदे भारत में कई आधुनिक विशेषताएं हैं, जैसे स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, रिक्लाइनिंग सुविधा, आरामदायक सीटें आदि।
वलसाड-वडोदरा पैसेंजर को अंचेली पर ठहराव
वलसाड-वडोदरा पैसेंजर को अंचेली पर ठहराव
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09161/09162 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को नवसारी के पास अंचेली स्टेशन पर छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक तौर पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से सुबह 6.37 बजे अंचेली पहुंचेगी और 6.39 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार, 4 अक्टूबर, 2022 से ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शाम 7.49 बजे अंचेली पहुंचकर 7.50 बजे रवाना होगी।