scriptSurat/ लाजपोर सेंट्रल जेल में सरप्राइज चैकिंग का मामला: जेल में सीमकार्ड पहुंचाने के आरोप में दो गिरफ्तार | Case of surprise checking in Lajpore Central Jail: | Patrika News
सूरत

Surat/ लाजपोर सेंट्रल जेल में सरप्राइज चैकिंग का मामला: जेल में सीमकार्ड पहुंचाने के आरोप में दो गिरफ्तार

जांच के दौरान जेल से दस मोबाइल फोन मिले थे, दो सिमकार्ड का हत्या आरोपियों ने किया था उपयोग

सूरतMay 21, 2023 / 08:43 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ लाजपोर सेंट्रल जेल में सरप्राइज चैकिंग का मामला: जेल में सीमकार्ड पहुंचाने के आरोप में दो गिरफ्तार

File Image

सूरत. गृह विभाग के आदेश पर मार्च महीने में राज्य की जेलों में की गई सरप्राइज जांच के दौरान लाजपोर सेंट्रल जेल से दस मोबाइल फोन मिलने के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस ने रविवार को जेल में कैद आरोपियों को सिमकार्ड पहुंचाने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में डिंडोली महादेव नगर-2 निवासी गणेश दिलीप कुंभारकर और मीठीखाड़ी बेठी कॉलोनी निवासी शेख सज्जाद मुख्तार है। जेल की अलग-अलग बैरक की ड्रेनेज लाइन और शौचालय से बरामद हुए मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि दो सिमकार्ड उक्त आरोपियों ने जेल में मुहैया करवाए थे। आरोपी गणेश कुंभारकर ने छह महीने पहले डिंडोली मौर्या नगर स्थित एक मोबाइल की दुकान से सिमकार्ड खरीदा था और हत्या आरोप में जेल में बंद अपने मौसेरे भाई अजय खरे को जब उसे कोर्ट लाया गया था तब दिया था। वहीं, आरोपी शेख सज्जाद ने सिमकार्ड का लिंबायत जंगल शाह बाबा दरगाह के पास स्थित मोबाइल की दुकान से खरीदा था और जेल में हत्या के आरोप में कैद फारूक पार्सल नाम के आरोपी को दिया था।गौरतलब है कि गृह विभाग के आदेश पर 24 मार्च को शहर पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर लाजपोर सेंट्रल जेल में छापा मारा गया था। छापे के दौरान जेल के यार्ड नंबर ए में 1 से 12 के बैरक नंबर 1 से 6, यार्ड नंबर बी 2 से 9 के बैरक नंबर 1 से 4, यार्ड नंबर सी 2 से 11 के बैरक 1 और 2 तथा हाई सिक्योरिटी विभाग, महिला विभाग में जाच के दौरान लॉबी, शौचालय, ड्रेनेज लाइन के पास से अलग-अलग कंपनी के दस मोबाइल फोन बरामद हुए थे। जिसे लेकर उस समय अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच पुलिस को सौंपी गई थी।

Hindi News / Surat / Surat/ लाजपोर सेंट्रल जेल में सरप्राइज चैकिंग का मामला: जेल में सीमकार्ड पहुंचाने के आरोप में दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो