– परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी :
सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU में इन दिनों विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच मार्च 2023 में होने वाली सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। वीएनएसजीयू के सभी अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षाएं मार्च 2023 से शुरू होंगी। वीएनएसजीयू ने परिपत्र जारी कर बताया है कि परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 20 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। ऑनलाइन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को संकाय के समक्ष ऑनलाइन पंजीकरण कर 20 जनवरी तक फॉर्म जमा करने होंगे।