scriptBOARD EXAM : पढ़े क्यों होगी जेल में बोर्ड परीक्षा | BOARD EXAM : read why board exam will be held in jail | Patrika News
सूरत

BOARD EXAM : पढ़े क्यों होगी जेल में बोर्ड परीक्षा

गुजरात बोर्ड GSEB ने सूरत समेत राज्यभर में मार्च 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड ने परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। सूरत जिला शिक्षा अधिकारी ने सूरत में परीक्षा केद्रों और भवनों की सूची जारी की है। लाजपोर सेंट्रल जेल को भी परीक्षा का केंद्र सौंपा गया है।

सूरतDec 21, 2022 / 08:22 pm

Divyesh Kumar Sondarva

BOARD EXAM : पढ़े क्यों होगी जेल में बोर्ड परीक्षा

BOARD EXAM : पढ़े क्यों होगी जेल में बोर्ड परीक्षा

गुजरात बोर्ड GSEB की मार्च 2023 में परीक्षा प्रस्तावित है। सूरत जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के परीक्षार्थियों लिए 47 परीक्षा केंद्रों में 330 परीक्षा भवनों की सूची जारी की है। हर साल जेल से कैदी परीक्षा देते हैं। इस बार भी कई कैदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसे ध्यान में रख सूरत के लाजपोर जेल को परीक्षा केंद्र दिया गया है। इसमें कैदियों के लिए 5 ब्लॉक की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वराछा और डिंडोली परीक्षा केंद्र में 22, रांदेर में 18, उधना में 16, अमरोली में 15, कामरेज में 15, कतारगाम में 10, वेडरोड में 16, अडाजन में 12, अठवा में 11, एल.एच रोड में 15, पुनागाम में 19, पांडेसरा में 12 और लिंबायत में 11 परीक्षा भवनों की व्यवस्था की गई है। बारडोली, कठोर, सूरत उत्तर, भागल, नानापुरा, कीम, सचिन और भटारा परीक्षा केंद्रों पर 5 से 9 परीक्षा भवनों की व्यवस्था की गई है।

– परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी :
सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU में इन दिनों विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच मार्च 2023 में होने वाली सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। वीएनएसजीयू के सभी अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षाएं मार्च 2023 से शुरू होंगी। वीएनएसजीयू ने परिपत्र जारी कर बताया है कि परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 20 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। ऑनलाइन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को संकाय के समक्ष ऑनलाइन पंजीकरण कर 20 जनवरी तक फॉर्म जमा करने होंगे।

Hindi News / Surat / BOARD EXAM : पढ़े क्यों होगी जेल में बोर्ड परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो