पर्यावरण चिंताओं से सूरत एयरपोर्ट के एक्सपेंशन प्लान पर संकट के बादल गहरा गए थे। मामला पर्यावरण एपराइजल कमेटी में गया तो लगा कि एक्सपेंशन का काम लंबा अटकेगा। कमेटी ने पिछले दिनों मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की चिंताओं को समझा था। कमेटी ने एक्सपेंशन प्लान के लिए पर्यावरणीय चिंताओं को खारिज कर एक तरह से सूरत एयरपोर्ट के विकास की राह आसान कर दी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एमओइएफसीसी को सौंप दी है। अब एमओइएफसीसी के आदेश का इंतजार है। कमेटी के इस फैसले से डिजास्टर मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान समेत कई अन्य कामों को करना आसान हो जाएगा।
उधर, एयर इंडिया ने अपना नया शिड्यूल जारी करते हुए दिल्ली-सूरत के बीच सप्ताह में दो नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। इसके बाद दिल्ली-सूरत के बीच शुक्रवार और शनिवार को भी सूरतीयों को एयर कनेक्टिविटी मिल जाएगी। अब तक एयर इंडिया सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और बुधवार को दिल्ली-सूरत के बीच विमानों का संचालन कर रही है। तीनों कनेक्टिंग फ्लाइट्स हैं जो सुबह के समय दिल्ली से सूरत आती हैं और शाम को वापसी करती हैं। शुक्रवार और शनिवार को शुरू हो रही विमान सेवा दिल्ली-सूरत-दिल्ली के बीच ही संचालित होगी और सुबह के समय दिल्ली से आने के बाद सुबह ही दिल्ली वापस लौट जाएगी।