शांति व व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पहले ही तैयारी कर रखी थी। सुबह ही पुलिस ने उपद्रव निरोधक दस्तों को टीयर गैस, शील्ड समेत रॉयोटिंग कंट्रोल किट से सज्ज कर दिया था। अलग अलग उपद्रव निरोधक दस्ते दिन भर में गश्त पर रहे।
40 पुलिसकर्मियों का एक दस्ता रिजर्व रखा गया था। पुलिस कंट्रोल रूम के सहायक पुलिस आयुक्त ईश्वर परमार ने बताया कि दिन भर में शहर में शांति रही कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। यहां उल्लेखनीय हैं कि अग्निवीर योजना का सूरत में भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं ने विरोध किया था।
——————-
——————-
बस अड्डे की पार्किंग से बॉयोडीजल जब्त, दो पकड़े सूरत. सिंगणपोर पुलिस ने बॉयोडीजल समेत 7.23 लाख रुपए का सामान जब्त कर दो जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में अन्य एक व्यक्ति को नामजद किया है।
पुलिस के मुताबिक कामरेज निवासी रीतेश खेराला व अमरोली निवासी नरेश नारोला अपने फरार साथी रजनी पटेल के साथ मिल कर सिंगणपोर हाथी मंदिर के निकट विन्टेक्स बस स्टैंड की पार्किंग में अवैध रूप से बायोडीजल का कारोबार कर रहे थे।
वे अवैध रूप से बिना सुरक्षा इंतजामों के टेम्पो व मिनी टैंकर में बॉयोडीजल लाते थे और पार्किंग में बस चालकों को उसकी बिक्री करते थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारा और बॉयोडीजल समेत अन्य सामग्री जब्त कर मौके से रीतेश व नरेश को हिरासत में लिया।
—————
—————
वाहन गलत साइड चलाने पर टोका था, टीआरबी जवान पर किया हमला सूरत. उधना तिराहे पर गलत साइड पर वाहन चलाने पर टोकने को लेकर हुए विवाद की रंजिश में दो महिलाओं समेत आठ जनों ने टीआरबी जवान पर हमला कर दिया। घटना के संबंध में उधना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक उधना तिराहे पर तैनात टीआरबी जवान दिनेश भामरे पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की। रविवार शाम ड्यूटी के दौरान दिनेेश ने गलत साइड से रहे मोटरसाकिल सवार को टोका। इस बात को लेकर उनके साथ विवाद हुआ।
इस विवाद की रंजिश रख दो महिलाओं समेत आठ जनों ने दिनेश पर हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडे से वार कर जख्मी कर दिया। प्वाइंट पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के दखल देने पर आरोपियों ने उन्हें भी अपशब्द कहे और भाग निकले। इस संबंध में पीडि़त की प्राथमिकी पर उधना पुलिस ने मामला दर्ज कर रोशन राठौड़, राहुल समेत छह जनों को हिरासत में लिया है।
—————————–
—————————–
बकाया पैमेंट मांगने पर दी जान से मारने की धमकी सूरत. रिंगरोड स्थित पशुपति मार्केट के एक व्यापारी को पैमेंट के बकाया 21.91 लाख रुपए मांगने पर ओडिसा के कारोबारी ने जान से मारने की धमकी दी। फिर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। सलाबतपुरा पुलिस के मुताबिक ओडिशा के नयागढ़ में शुभम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से कारोबार करने वाले बद्रीनारायण पुष्टी ने पशुपति मार्केट में चित्रा फैशन के नाम से कारोबार करने वाले प्रदीप भट्टड़ के साथ धोखाधड़ी की।
बद्रीनारायण ने फरवरी 2020 से अप्रेल 2021 के दौरान टुकड़ों में 21.91 लाख रुपए का मंडप का कपड़ा लिया। व्यापारिक नियमानुसार उसका भुगतान नहीं किया। पैमेंट मांगने पर पीडि़त को हाथपैर तोडऩे और जान से मारने की धमकी दी और फिर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया।
———————
———————