scriptअन्नकूट महोत्सव में गूंजे भजन | Bhajan in Annakoot Festival | Patrika News
सूरत

अन्नकूट महोत्सव में गूंजे भजन

– सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में हुआ कार्यक्रम

सूरतJan 13, 2019 / 11:19 pm

Dinesh M Trivedi

patrika

अन्नकूट महोत्सव में गूंजे भजन

सूरत. श्रीलक्ष्मीनाथ परिवार की ओर से मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर रविवार शाम सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में श्रीलक्ष्मीनाथ चतुर्थ अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

महोत्सव की शुरुआत दोपहर दो बजे भगवान लक्ष्मीनाथ के शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन से की गई और बाद में आयोजित भजन संध्या में कोलकाता से ओम कुल्थिया व मान्या-ध्वनि के अलावा महेंद्र बोचीवाल आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।
गूंजे बाबा के जयकारे


सूरत. जेबीआर सेवा समिति की ओर से बाबा रामसापीर का जम्मा जागरण व महाप्रसाद कार्यक्रम रविवार को परवत पाटिया में लैंडमार्क मार्केट के पार्किंग परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर सवा तीन बजे से की गई और इसमें शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत के बाद रामदेवरा के जीतू माली, कोलकाता की आनंदिया एंड चंद्रिमा एंड पार्टी के अलावा बरेली के राम-श्याम व रामदेव भक्त मंडल (मगरा क्षेत्र) की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Hindi News / Surat / अन्नकूट महोत्सव में गूंजे भजन

ट्रेंडिंग वीडियो