उत्तरप्रदेश के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सूरत-छपरा स्पेशल समेत पश्चिम रेलवे की अप व डाउन में कुल आठ ट्रेनें रद्द की गई है।
उत्तर-मध्य रेलवे में यार्ड रीमॉडलिंग के लिए उत्तरप्रदेश के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर तथा दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में तीसरी लाइन को चालू करने के लिए रूपौंड स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ दिनों का ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान पश्चिम रेलवे की अप-डाउन में कुल 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल 7, 14 एवं 21 फरवरी और ट्रेन नंबर 09066 छपरा-सूरत स्पेशल 9, 16 एवं 22 फरवरी को रद्द रहेगी। रूपौंड स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ दिनों का ब्लॉक लिया गया है। ट्रेन संख्या 22909 वलसाड-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 फरवरी और 22910 पुरी-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा 09447/48 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल, 20971/72 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।
ज्वैलर्स दुकानदार ने जहर पीकर खुदकुशी की सूरत. वराछा में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने व्यवसाय संचालन के लिए ब्याज से रुपए उधार लिए थे, लेकिन समय से रुपए नहीं भर पाने के कारण मानसिक तनाव में थे।
पुलिस के मुताबिक, वराछा भगवती कृपा सोसायटी निवासी नितीन मोहन उदविया (45) की भगीरथ-1 के नजदीक कृष्णा ज्वैलर्स नाम से दुकान है। नितीन ने सोमवार शाम को दुकान में जहर पी लिया। परिवार ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी मृत्यु हो गई। वराछा पुलिस एएसआइ सतीषभाई ने बताया कि परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की आशंका जताई है।