ज्वैलर्स दुकानदार ने जहर पीकर खुदकुशी की सूरत. वराछा में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने व्यवसाय संचालन के लिए ब्याज से रुपए उधार लिए थे, लेकिन समय से रुपए नहीं भर पाने के कारण मानसिक तनाव में थे।
पुलिस के मुताबिक, वराछा भगवती कृपा सोसायटी निवासी नितीन मोहन उदविया (45) की भगीरथ-1 के नजदीक कृष्णा ज्वैलर्स नाम से दुकान है। नितीन ने सोमवार शाम को दुकान में जहर पी लिया। परिवार ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी मृत्यु हो गई। वराछा पुलिस एएसआइ सतीषभाई ने बताया कि परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की आशंका जताई है।