भरुच सिविल अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सर्दी-खांसी, बुखार, पीलिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भर्ती किया गया है। शनिवार रात सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों को सिफोटेक्सीन व रेंटक नामक एंटीबायोटिक दवा का इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद ही भरत कबीर वसावा और रामपाल गंगाप्रसाद नामक मरीज को सर्दी लगने लगी।
सिविल अस्पताल के आरएमओ डॉ. एस.आर. पटेल ने कहा कि सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को जरुरत के अनुसार एंटीबायोटिक की सिफोक्सीन जैसी दवाओं का इंजेक्शन दिया जाता है। अचानक दो से तीन मरीजों को सर्दी लगने की बात पता चली। सीपीएम टेक्सों नामक दवा देने के बाद सर्दी की शिकायत करने वाले मरीजों को राहत मिल गई। इंजेक्शन या बोतल चढ़ाने के बाद ठंडी लगने की शिकायत सामान्य होती है। इसे रिएक्शन नहीं कहा जा सकता है, लेकिन फिर भी पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कराई जाएगी।