script28 से सूरत में शुरु होंगे विमन्स अंडर-19 के 15 मैच, छह राज्यों की टीमें लेगी हिस्सा… | 15 matches of Women's Under-19 will start in Surat from 28, teams from | Patrika News
सूरत

28 से सूरत में शुरु होंगे विमन्स अंडर-19 के 15 मैच, छह राज्यों की टीमें लेगी हिस्सा…

बच्चों को टोका तो तीन जनों ने कार चालक पर किया हमला

सूरतSep 27, 2021 / 09:50 am

Dinesh M Trivedi

28 से सूरत में शुरु होंगे विमन्स अंडर-19 के 15 मैच, छह राज्यों की टीमें लेगी हिस्सा...

28 से सूरत में शुरु होंगे विमन्स अंडर-19 के 15 मैच, छह राज्यों की टीमें लेगी हिस्सा…

सूरत. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित विमेंस अंडर-19 एलीट ग्रुप- डी के मैच मंगलवार से सूरत में शुरू होंगे। जिसमें राजस्थान, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र व सौराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेगी। आगामी चार अक्टूबर तक डूमस रोड स्थित लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, पीठावाला स्टेडियम व खोलवड़ जिमखाना क्रिकेट ग्राउन्ड में कुल पन्द्रह मैच खेले जाएंगे।
कोविड गाइड लाइन के बायो बबल सिस्टम के चलते सभी टीमें पहले ही सूरत पहुंच चुकी है और इंडोर प्रेक्टिस भी कर रही है। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते तीनों स्टेडियम की स्थिति ठीक नहीं है। यदि बारिश नहीं हुई तो ही मैच हो पाएंगे। ग्रुप डी में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें नॉकआउट राउन्ड के लिए क्वालीफाई करेगी।
————-

बच्चों को टोका तो तीन जनों ने कार चालक पर किया हमला

सूरत. कतारगाम इलाके में एक कार चालक ने सडक़ के बीच चल रहे तीन बच्चों को टोका तो तीन अन्य युवकों ने मारपीट कर उसके सिर पर धारदार वस्तु से वार कर दिया। कार चालक को सिर में नौ टांके लगवाने पड़े। घटना के संबंध में हरिओम सोसायटी निवासी पीडि़त कार चालक अमर चौधरी की प्राथमिकी के आधार पर कतारगाम पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, अमर गत रात साढ़े दस बजे गायत्री स्कूल के सामने से गुजर रहा था, उसी समय यह घटना घटी। पुलिस ने मौके से फरार हुए युवकों की खोज शुरू कर दी है।
———-

Hindi News / Surat / 28 से सूरत में शुरु होंगे विमन्स अंडर-19 के 15 मैच, छह राज्यों की टीमें लेगी हिस्सा…

ट्रेंडिंग वीडियो