कोविड गाइड लाइन के बायो बबल सिस्टम के चलते सभी टीमें पहले ही सूरत पहुंच चुकी है और इंडोर प्रेक्टिस भी कर रही है। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते तीनों स्टेडियम की स्थिति ठीक नहीं है। यदि बारिश नहीं हुई तो ही मैच हो पाएंगे। ग्रुप डी में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें नॉकआउट राउन्ड के लिए क्वालीफाई करेगी।
————- बच्चों को टोका तो तीन जनों ने कार चालक पर किया हमला सूरत. कतारगाम इलाके में एक कार चालक ने सडक़ के बीच चल रहे तीन बच्चों को टोका तो तीन अन्य युवकों ने मारपीट कर उसके सिर पर धारदार वस्तु से वार कर दिया। कार चालक को सिर में नौ टांके लगवाने पड़े। घटना के संबंध में हरिओम सोसायटी निवासी पीडि़त कार चालक अमर चौधरी की प्राथमिकी के आधार पर कतारगाम पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, अमर गत रात साढ़े दस बजे गायत्री स्कूल के सामने से गुजर रहा था, उसी समय यह घटना घटी। पुलिस ने मौके से फरार हुए युवकों की खोज शुरू कर दी है।
———-