scriptबान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे | 11 coaches of Bandra-Jodhpur Suryanagari Express derailed between Rajk | Patrika News
सूरत

बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे

– 25 से अधिक यात्री घायल, एक गंभीर, अन्य यात्रियों को छोटी-मोटी चोटें…
– जोधपुर मंडल के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और राहत कार्य शुरू

सूरतJan 02, 2023 / 01:13 pm

Sanjeev Kumar Singh

बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे

बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे

बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस सोमवार तडक़े जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के बीच पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन के 11 डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी मिली है। इसमें 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से जुड़ी जानकारी देने के लिए रेलवे प्रशासन ने सूरत और मुम्बई समेत कई स्टेशनों के हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस सोमवार तडक़े साढ़े तीन बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गई। इस घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी रेस्क्यू ट्रेन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। क्रेन की सहायता से पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रैक से हटाने का कार्य शुरू किया गया है। हादसे में कोई जनहानी नहीं होने से राहत है। रेलवे ने बताया कि 25 से अधिक पैसेंजर घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें 17 पैसेंजरों को पाली जिले की बांगुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य 16 यात्रियों को छोटी-बड़ी चोटें आई हैं। इस घटना के कारण रेलसेवा के यात्रियों को उचित माध्यम जैसे बसों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

– ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रएस 2 जनवरी को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 2 जनवरी को रद्द रहेगी।

बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
– 31 दिसंबर को कोयंबटूर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मारवाड़, मदार, फुलेरा, मेड़ता रोड, बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।

– एक जनवरी को दादर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मारवाड़, मदार, फुलेरा, मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
– 31 दिसंबर को चेन्नई एगमोर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22663 चेन्नई एगमोर-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मारवाड़, मदार, फुलेरा, मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

– एक जनवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लूनी, भीलड़ी, पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे
– 2 जनवरी को जोधपुर से रवाना होने ने वाली ट्रेन संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जोधपुर, मेड़ता रोड, फुलेरा, मदार, चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।

– 2 जनवरी को जैसलमेर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जोधपुर, मेड़ता रोड, फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
– 2 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लूनी, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।

– 31 दिसंबर को कोच्चुवली से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 16312 कोच्चूवली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, लूनी होकर संचालित की जाएगी।
– एक जनवरी को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, लूनी होकर संचालित की जाएगी।

– एक जनवरी को काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फुलेरा, मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
– 2 जनवरी को अहमदाबाद से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, लूनी होकर संचालित की जाएगी।

– 2 जनवरी को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चंदेरिया, मदार, फुलेरा, मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे
घायल यात्रियों की सूची

मोनिका महेश (26) निवासी- बासना अहमदाबाद

ओमप्रकाश छगनदास (55) निवासी- पचपदरा, बाड़मेर

दिव्या संतोष (18) निवासी – नासिक महाराष्ट्र

शाहरुख कमरुद्दीन (30) निवासी – जस नगर, नागौर
पुष्पा ओमप्रकाश (53) निवासी – बालोतरा, बाड़मेर

सुवर्णा अरुण (50) निवासी- शिवाजी नगर, महाराष्ट्र

मंजु पेमाराम (46) निवासी- सोडावास, पाली

अंजु प्रकाश (30) निवासी- सोडावास, पाली

पेमाराम मांगीलाल (52) निवासी- सोडावास, पाली
इंद्रा महेन्द्र (50) निवासी- सिवाडा, पाली

श्रवण रामद्दीन (59) निवासी- जस नगर, नागौर

गणपत लाल फते राम (55) निवासी- जस नगर, नागौर

बाबुलाल पुखराज (59) निवासी- कालु, बीकानेर

इंदू राजेश (42) निवासी- चांदपोल, जोधपुर
रतुजा राजू (18) निवासी- नांदेड, महाराष्ट्र

श्रेया अरुण (14) निवासी- निफाड, महाराष्ट्र

राजेश छगनलाल (44) निवासी- चांदपोल, जोधपुर

कनिष्का राजेश (20) निवासी- चांदपोल, जोधपुर

प्रेम कुमार कन्हैयालाल (67) निवासी- भड़वासिया, जोधपुर
हर्ष सुनील (19) निवासी- जस नगर, नागौर

संध्या प्रेमप्रकाश (59) निवासी- रामनगर, जोधपुर

आशा दशरथ (40) निवासी- मेहसाणा, गुजरात

श्रावणी गणेश (13) निवासी- नासिक, महाराष्ट्र

हिमानी सुनील (45) निवासी- नासिक, महाराष्ट्र
बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-

जोधपुर

0291- 2654979(1072)

0291- 2654993(1072)

0291- 2624125

0291- 2431646

पाली मारवाड़

0293- 2250324

138

1072

बान्द्रा टर्मिनस – 022-67647594
बोरीवली – 022-67634155

सूरत – 022-67641276

– 0261- 2401797

मेहसाणा – 02762 – 241509

पालनपुर – 02742-241509

अहमदाबाद- 079-22161313

वापी – 022067649438

0260-2462341

वडोदरा – 0265- 2225735
– 7984865361

Hindi News / Surat / बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजकियावास और बोमादरा के बीच पटरी से उतरे

ट्रेंडिंग वीडियो