पुलिस के मुताबिक वीआइपी रोड केपिटल ग्रीन निवासी सुशीलकुमार लखीप्रसाद अग्रवाल रेशमवाला मार्केट में श्रीराम डिजाइन प्रा.लि. के नाम से व्यापार करते है। उनकी पलसाणा के तातीथैया में उनकी फैक्ट्री है, जहां वह कपड़े पर डाइंग करने का काम करते है। जून 2019 में रॉयल ट्रेडिंग टावर में एम. टैक्स के नाम से व्यापार करने वाला चिराग सुरेन्द्रकुमार अरोरा नाम का व्यापारी आया। उसने रुपए समय पर चुकाने का भरोसा देते हुए सुशील से कहा कि वह उसके कपड़े डाइंग कर दे और उस पर भरोसा कर सुशील ने जॉबवर्क के लिए हां कर दी। इसके बाद चिराग ने जो माल भिजवाया उस पर सुशील ने डाइंग करके उसे दिया। बाद में सुशील ने पैमेंट की मांग की तो उसने पार्ट पैमेंट के तौर पर 12, 744 रुपए दिए और 10.57 लाख रुपए का पैमेंट बकाया रखा। बकाया पैमेंट की मांग करने पर चिराग ने सुशील से अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी और बाद में दुकान बंद कर फरार हो गया।