scriptरेशमवाला मार्केट के व्यापारी के साथ 10.57 लाख की धोखाधड़ी | 10.57 Lakh fraud with the merchant of Reshamwala Market | Patrika News
सूरत

रेशमवाला मार्केट के व्यापारी के साथ 10.57 लाख की धोखाधड़ी

जॉबवर्क करवा कर पैमेंट नहीं चुकाया

सूरतMar 06, 2020 / 01:41 pm

Sandip Kumar N Pateel

रेशमवाला मार्केट के व्यापारी के साथ 10.57 लाख की धोखाधड़ी

File image

सूरत. रेशमवाला मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी के साथ रॉयल ट्रेडिंग टावर के एक कपड़ा व्यापारी ने 10.57 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आरोप के मुताबिक आरोपित कपड़ा व्यापारी ने जॉबवर्क करवाने के बाद पैमेंट नहीं चुकाया और दुकान बंद कर फरार हो गया। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के मुताबिक वीआइपी रोड केपिटल ग्रीन निवासी सुशीलकुमार लखीप्रसाद अग्रवाल रेशमवाला मार्केट में श्रीराम डिजाइन प्रा.लि. के नाम से व्यापार करते है। उनकी पलसाणा के तातीथैया में उनकी फैक्ट्री है, जहां वह कपड़े पर डाइंग करने का काम करते है। जून 2019 में रॉयल ट्रेडिंग टावर में एम. टैक्स के नाम से व्यापार करने वाला चिराग सुरेन्द्रकुमार अरोरा नाम का व्यापारी आया। उसने रुपए समय पर चुकाने का भरोसा देते हुए सुशील से कहा कि वह उसके कपड़े डाइंग कर दे और उस पर भरोसा कर सुशील ने जॉबवर्क के लिए हां कर दी। इसके बाद चिराग ने जो माल भिजवाया उस पर सुशील ने डाइंग करके उसे दिया। बाद में सुशील ने पैमेंट की मांग की तो उसने पार्ट पैमेंट के तौर पर 12, 744 रुपए दिए और 10.57 लाख रुपए का पैमेंट बकाया रखा। बकाया पैमेंट की मांग करने पर चिराग ने सुशील से अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी और बाद में दुकान बंद कर फरार हो गया।

Hindi News / Surat / रेशमवाला मार्केट के व्यापारी के साथ 10.57 लाख की धोखाधड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो