सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थानांतर्गत ग्राम सिंदूरी निवासी राजकुमार पिता रति राम 28 वर्ष (Young farmer death) ने 3 महीने पूर्व ट्रैक्टर खरीदा था। उक्त ट्रैक्टर से वह अपना व दूसरे की खेत की जुताई करता था। शनिवार को वह खुद ड्राइवर बनकर खेत की जुताई कर रहा था।
पुलिस को दी गई सूचना
हादसा देख परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। फिर उन्होंने घटना (Young farmer death) की सूचना रामानुजनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया।
परिजनों में पसरा मातम
ट्रैक्टर से दबकर युवा किसान की मौत (Young farmer death) से परिजन जहां सदमे में हैं वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है। सूरजपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in surajpur