scriptराशन कार्ड का केवाईसी कराने जाने में पत्नी ने कर दी देर, नाराज पति ने कर दी हत्या | Wife murder:Husband murdered wife if late to go for KYC of ration card | Patrika News
सुरजपुर

राशन कार्ड का केवाईसी कराने जाने में पत्नी ने कर दी देर, नाराज पति ने कर दी हत्या

Wife murder: पति ने दिन में पत्नी को तो डंडे से पीटा ही, रात में भी की जमकर पिटाई, बेहोशी की हालत में पड़े रहने के कारण कुछ देर बाद ही हो गई मौत

सुरजपुरJun 20, 2023 / 09:28 pm

rampravesh vishwakarma

Wife murder

Wife murder accused arrested

सूरजपुर. Wife murder: राशन कार्ड का केवाईसी कराने में देरी करने पर नाराज पति ने 18 जून को पत्नी की डंडे से दिन और रात में जमकर पिटाई कर दी। इससे पत्नी बेहोश होकर गिर गई और कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों का बयान लिया तो पति द्वारा पिटाई की बात सामने आई। पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

18 जून को जयपुर निवासी सीमा प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मर्ग कायम कर जब पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ की गई तो मृतका के परिजन ने बताया कि पति ओमप्रकाश द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी।
मृतका की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर ओम प्रकाश के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस ने जब ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की डंडे से पिटाई करने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Video: मानवता शर्मसार: शहर के जोड़ा तालाब के पास झोले में मिला नवजात का शव, खा रही थीं चीटियां


दिन के बाद रात में भी बेदम पीटा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 18 जून की सुबह राशन कार्ड का केवाईसी कराने जाने के लिए पत्नी देर कर रही थी। इससे नाराज होकर उसने डंडे से पत्नी की दिन और रात में भी बेदम पिटाई कर दी थी।
इससे वह बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर मनी प्रसाद राजवाड़े, प्रधान आरक्षक चित्रभान सिंह, जगजीत, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश, सुरेन्द्र सिंह, मनोज जायसवाल, शिवशंकर सिंह व गणेश सिंह सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / राशन कार्ड का केवाईसी कराने जाने में पत्नी ने कर दी देर, नाराज पति ने कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो