सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी मीना किस्पोट्टा अपने पति फबियानूस किस्पोट्टा के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार की शाम करीब 5 बजे ग्राम खडग़वां की ओर आ रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे डंपर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी-4093 ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से महिला बाइक से सडक़ पर जा गिरी, इस दौरान डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने जब्त किया वाहन
राहगीरों की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं महिला का शव व घायल पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस डंपर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।