बिश्रामपुर। साल के अंतिम दिन टेस्ट ड्राइव के लिए निकले 2 युवकों की कार बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर कुमदा रेलवे क्रॉसिंग के समीप यूकेलिप्टस पेड़ से टकरा (Car accident) गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार दोनों युवकों को चोटें आई हंै। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी मित्तल क्लॉथ स्टोर के संचालक श्याम सुंदर मित्तल का पुत्र कुश मित्तल व सूरजपुर निवासी हरिओम अग्रवाल का पुत्र सौम्य अग्रवाल दोनों मित्र हैं। 31 दिसंबर की रात कुश मित्तल अपनी नई कार टाटा कर्व सीजी 29 एजी 9262 में सवार होकर दोनों टेस्ट ड्राइव (Car accident) के उद्देश्य से करंजी की ओर निकले थे।
वहां से घर लौटते समय रात करीब 9.45 बजे बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर कुमदा रेलवे फाटक एबी 69 के समीप ओवर ब्रिज निर्माण के लिए डायवर्सन में जैसे ही कार मुड़ी, गति तेज होने से कार बगल में ही स्थित नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई।
हादसे में कार (Car accident) के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में लगे चारों एयर बैग खुल गए। इससे दोनों की जान बच गई।
राहगीरों द्वारा घटना की सूचना बिश्रामपुर व करंजी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तथा दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले गए। वाहन को सौम्य चला रहा था, वहीं उसके बाजू की सीट पर बैठे कुश मित्तल को गंभीर चोटें (Car accident) आई है।
बुधवार को परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर लेकर रवाना हो गए हैं। वहीं सौम्य को सूरजपुर के पीआरए अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ओवरब्रिज निर्माण के लिए डायवर्सन, अंधेरे के कारण हादसा
बताया जा रहा है कि जिस जगह उक्त हादसा (Car accident) हुआ, वहां रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए अभी ठेकेदार ने डायवर्सन दिया गया है।
डायवर्सन स्थल पर घनघोर अंधेरा होने तथा ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल पर सुरक्षात्मक उपाय नहीं करने से रोज हादसे हो रहे हैं। मौके पर न तो डायवर्सन का संकेत और न ही पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था है, परिणाम स्वरूप यहां हादसे हो रहे हैं।
Hindi News / Surajpur / Car accident: रेलवे क्रॉसिंग मोड़ पर पेड़ से जा टकराई कार, उड़ गए परखच्चे, टेस्ट ड्राइव पर निकले 2 युवक घायल