scriptदुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रहस्यमय ढंग से मां-बेटी लापता, भाई के मोबाइल पर आया ये मैसेज, फिर बताने लगा स्वीच ऑफ | Missing from train: Mother-daughter missing from Durg-Ambikapur train | Patrika News
सुरजपुर

दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रहस्यमय ढंग से मां-बेटी लापता, भाई के मोबाइल पर आया ये मैसेज, फिर बताने लगा स्वीच ऑफ

Mother-daughter missing from train: महिला ने भिलाई से बैकुंठपुर तक का कराया था रिजर्वेशन, तीन दिन बाद भी महिला व उसकी बेटी का नहीं चल सका है पता, परिजनों की बढ़ गई है चिंता

सुरजपुरJan 31, 2024 / 08:32 pm

rampravesh vishwakarma

Missing

Mother-daughter missing from train

बिश्रामपुर. Mother-daughter missing from train: दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन से बैकुंठपुर स्टेशन तक यात्रा कर रही 35 वर्षीय महिला व उसकी 7 वर्षीय बेटी रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। तीन दिन बाद भी मां-बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। भाई के मोबाइल पर महिला के मोबाइल से मैसेज भी आया है, जिसमें महिला के घर नहीं लौटने की बात का जिक्र है। इसके बाद से महिला का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। ऐसे में परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। परिजन ने मामले की शिकायत भिलाई सहित चिरमिरी थाने में दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि चिरमिरी गोदरीपारा निवासी 35 वर्षीय महिला गुडिय़ा पति गौतम मालाकार पिछले दिनों अपनी 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ मायके भिलाई गई थी। 28 जनवरी को दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से वह बेटी के साथ लौट रही थी, उसने दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन में बैकुंठपुर तक रिजर्वेशन कराया था।
रिजर्वेशन में उसे एस फाइव बोगी में 34 नंबर की मिडिल बर्थ मिली थी। बैकुंठपुर से उसे बस से चिरमिरी जाना था लेकिन महिला का दूसरे दिन से अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी महिला व बच्ची का कोई पता नहीं चलने और उनका लगातार मोबाइल बंद होने से परिजन काफी परेशान है। मामले की शिकायत भिलाई सहित चिरमिरी पुलिस व आरपीएफ से की गई है।

दूसरे लडक़ों से बात करती थी पत्नी, पति ने गला दबाकर की हत्या, मर्डर से पहले कहा- मैं पसंद नहीं तो…


भाई के मोबाइल पर आया मैसेज
बताया जा रहा है कि महिला के मोबाइल से उसके भाई को मैसेज आया है, जिसमें घर नहीं लौटने की बात लिखी गई है। हालांकि परिजन का कहना है कि महिला ने मैसेज में इंग्लिश शब्द का उपयोग किया गया है जबकि वह हिन्दी में मैसेज करती थी। परिजन में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंता दिख रही है।
यह भी पढ़ें
Video: पूर्व मंत्री अमरजीत के बंगले में आयकर का छापा, पीए और एसआई के घर भी दबिश, रायपुर के टेंट कारोबारी को होटल से उठाया


जहर खुरानी के मामलों में भी वृद्धि
इन दिनों ट्रेनों में जहर खुरानी के मामले भी बढ़े हैं, जिसमें यात्रा के दौरान नशीली पदार्थ खिला अथवा चेहरे पर स्प्रे छिडक़ बेहोश कर लूटपाट करने वाला गिरोह यात्री ट्रेनों में सक्रिय है।
बताया जा रहा है कि पखवाड़े भर पूर्व ही रेलवे विभाग के पीडब्लूआई भी जहर खुरानी के शिकार हो चुके हैं। यात्रा के दौरान अनजान लोग यात्रियों से पहचान बढ़ाकर उन्हे नशीली दवा अथवा नशीली चीज सुंघाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उक्त वारदात अधिकतर अनूपपुर व कोतमा बिजुरी स्टेशन के मध्य हो रही है।
बताया जा रहा है कि रात्रि में यात्री ट्रेनों को आरपीएफ गश्त करती है। बावजूद इसके ऐसी घटना हो रही है जो यात्रियों के लिए चिंता की सबब बनती दिख रही है।

Hindi News / Surajpur / दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रहस्यमय ढंग से मां-बेटी लापता, भाई के मोबाइल पर आया ये मैसेज, फिर बताने लगा स्वीच ऑफ

ट्रेंडिंग वीडियो