गौरतलब है कि चिरमिरी गोदरीपारा निवासी 35 वर्षीय महिला गुडिय़ा पति गौतम मालाकार पिछले दिनों अपनी 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ मायके भिलाई गई थी। 28 जनवरी को दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से वह बेटी के साथ लौट रही थी, उसने दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन में बैकुंठपुर तक रिजर्वेशन कराया था।
रिजर्वेशन में उसे एस फाइव बोगी में 34 नंबर की मिडिल बर्थ मिली थी। बैकुंठपुर से उसे बस से चिरमिरी जाना था लेकिन महिला का दूसरे दिन से अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी महिला व बच्ची का कोई पता नहीं चलने और उनका लगातार मोबाइल बंद होने से परिजन काफी परेशान है। मामले की शिकायत भिलाई सहित चिरमिरी पुलिस व आरपीएफ से की गई है।
दूसरे लडक़ों से बात करती थी पत्नी, पति ने गला दबाकर की हत्या, मर्डर से पहले कहा- मैं पसंद नहीं तो…
भाई के मोबाइल पर आया मैसेजबताया जा रहा है कि महिला के मोबाइल से उसके भाई को मैसेज आया है, जिसमें घर नहीं लौटने की बात लिखी गई है। हालांकि परिजन का कहना है कि महिला ने मैसेज में इंग्लिश शब्द का उपयोग किया गया है जबकि वह हिन्दी में मैसेज करती थी। परिजन में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंता दिख रही है।
Video: पूर्व मंत्री अमरजीत के बंगले में आयकर का छापा, पीए और एसआई के घर भी दबिश, रायपुर के टेंट कारोबारी को होटल से उठाया जहर खुरानी के मामलों में भी वृद्धिइन दिनों ट्रेनों में जहर खुरानी के मामले भी बढ़े हैं, जिसमें यात्रा के दौरान नशीली पदार्थ खिला अथवा चेहरे पर स्प्रे छिडक़ बेहोश कर लूटपाट करने वाला गिरोह यात्री ट्रेनों में सक्रिय है।
बताया जा रहा है कि पखवाड़े भर पूर्व ही रेलवे विभाग के पीडब्लूआई भी जहर खुरानी के शिकार हो चुके हैं। यात्रा के दौरान अनजान लोग यात्रियों से पहचान बढ़ाकर उन्हे नशीली दवा अथवा नशीली चीज सुंघाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उक्त वारदात अधिकतर अनूपपुर व कोतमा बिजुरी स्टेशन के मध्य हो रही है।
बताया जा रहा है कि रात्रि में यात्री ट्रेनों को आरपीएफ गश्त करती है। बावजूद इसके ऐसी घटना हो रही है जो यात्रियों के लिए चिंता की सबब बनती दिख रही है।