इस संबंध में सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटोरी चौकी पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017-18 में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस भर्ती हेतु ग्राम पंचायत छत्तरपुर निवासी प्रार्थी दलगर राम पिता सनुप राम व आशा राम पिता नन्दू राम द्वारा भी आवेदन जमा किया गया था।
चेक भी हो गया बाउंस
आरोपी ने दोनों युवकों को बाकी रुपए लौटाने 2 लाख 15 हजार रुपए का चेक दिया था, लेकिन चेक भी बाउंस हो गया था। इसपर प्रार्थी दलगर राम द्वारा मामले की शिकायत चौकी में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा आरोपी अरविंद पाण्डेय को धारा 420 के तहत मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश कर दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद प्रसाद, आरक्षक अंबिका मरावी, नन्दकिशोर राजवाड़े, शोभनाथ कुशवाहा, महिला आरक्षक मुनेश्वरी पैकरा सक्रिय रहे।