scriptशहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर | Cut by train: Husband-wife death to cut by Shahdol-Ambikapur train | Patrika News
सुरजपुर

शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर

Cut by train: नशे में धुत होने के कारण दोनों को यह होश तक नहीं रहा कि सामने से ट्रेन (Shahdol-Ambikapur) आ रही है, बातचीत के दौरान ही अचानक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और पत्नी की मौके पर ही हो गई थी मौत (Wife death on the spot)

सुरजपुरSep 24, 2022 / 09:29 pm

rampravesh vishwakarma

Cut by train

Shahdol-ambikapur train

जयनगर. Cut by train: पति-पत्नी ने छक कर शराब का सेवन किया और दोनों बातचीत करते हुए शुक्रवार को गांव के बगल से गुजरे रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गए। नशे में धुत होने के कारण दोनों को इतना भी होश नहीं रहा कि उसी समय ट्रेन आ रही है। दोनों पटरी पर बैठे ही थे कि शहडोल से अंबिकापुर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। टे्रन से कट जाने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी थी जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। माता-पिता की मौत से उनके 2 मासूम बच्चे अनाथ हो गए।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरपुर में बायपास रेलवे लाइन के पास शुक्रवार की शाम 35 वर्षीय छेरतू राम राठिया व उसकी पत्नी पुनु बाई पटरी के समीप बैठे हुए थे। तभी शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति छेरतू गंभीर रूप से घायल हो गया था।
युवक को उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका पुनु बाई महावीरपुर निवासी थी। वहीं पति छेरतू राम राठिया धरमजयगढ़ निवासी था, जो यहां पर घर जमाई रहकर मजदूरी कर जीवनयापन करता था।

महिला ने 2 मासूम पुत्रों के साथ किया था आत्मदाह, पति खा रहा जेल की हवा, प्रेमिका भी गिरफ्तार


2 मासूम बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
पति-पत्नी की टे्रन से कटकर हुई मौत से उनके 2 मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी काफी ज्यादा शराब का सेवन कर पटरी पर बैठे थे।

Hindi News / Surajpur / शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर

ट्रेंडिंग वीडियो