scriptमहिला को बाइक पर लिफ्ट देकर ले गया जंगल और शुरु कर दी छेड़छाड़, मारपीट कर ट्रांसफर कराए रुपए | Crime news: Man gave lift women on bike then molesting and looted | Patrika News
सुरजपुर

महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर ले गया जंगल और शुरु कर दी छेड़छाड़, मारपीट कर ट्रांसफर कराए रुपए

Crime news: अंबिकापुर बस स्टैंड में महिला अपने गंतव्य तक जाने कर रही थी बस का पता, इसी दौरान वहां पहुंचे आरोपी ने साथ ले जाने की कही बात और वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुरजपुरMar 28, 2024 / 09:22 pm

rampravesh vishwakarma

crime news

Molesting and loot accused arrested

प्रतापपुर. Crime news: एक युवक ने पहले तो महिला को बाइक पर लिफ्ट दिया फिर रास्ते में फोन पे के माध्यम से उससे रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद युवक के मन में लालच आ गया और जंगल में ले जाकर महिला से छेडख़ानी शुरु कर दी। फिर दोबारा उसने महिला से 15 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। महिला किसी तरह उसके चंगुल से बचकर भागी और गांव वालों की मदद से थाने पहुंची। इस मामले में प्रतापपुर पुलिस ने महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, उसका मोबाइल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

२६ मार्च की दोपहर एक महिला बस स्टैंड अंबिकापुर में डौरा-कोचली जाने के लिए साधन पता कर रही थी। इसी दौरान वहां बाइक सवार एक व्यक्ति उसे मिला और कहा कि वह भी डौरा-कोचली की तरफ जा रहा है, साथ ले जाएगा। ऐसा कहकर वह महिला को बाइक में बैठाकर ले गया।
रास्ते में उसने महिला से कहा कि कोचली में मेरी किराने की दुकान है, मुझे मजदूरों को ऑनलाइन पेमेंट करना है, आप अपने फोन से पैसा ट्रांसफर कर दीजिए। मैं कोचली पहुंचकर आपको नगद पैसा दे दूंगा, इस पर महिला उसकी बातों पर विश्वास कर फोन पे से 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर दी।
फिर ग्राम धरमपुर पार होने के बाद वह मेन रोड छोडक़र जंगल की ओर कच्चे रास्ते में बाइक को मोड़ दिया। इस पर महिला ने कहा कि इधर कहां ले जा रहे हो, ये गलत रास्ता है तो वह बोलने लगा कि यह शॉर्टकट रास्ता है, जल्दी पहुंच जाएंगे। फिर कुछ दूर जंगल में ले जाकर बाइक रोककर महिला से छेड़छाड़ करने लगा।
महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट कर धमकाते हुए 15 हजार रुपए अपने फोन पे नंबर पर ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद महिला का मोबाइल लूटकर फरार हो गया। महिला किसी तरह वहां से निकलकर प्रतापपुर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार मां-बेटी को 2 युवकों ने रुकवाया, फिर की ये हरकत, हुए फरार


आरोपी के पास से नगद रकम व मोबाइल बरामद
प्रतापपुर पुलिस धारा 384, 392, 354 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान बैंक से प्राप्त जानकारी व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पुलिस ने संदेही शिवशंकर उर्फ भोला पिता धनेश्वर गोस्वामी उम्र ४४ वर्ष निवासी रामपुर प्रतापपुर को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर महिला से ट्रांसफर कराई रकम में से आहरित 10 हजार रुपए, लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, हीरालाल साहू, रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीडा, रामाधीन श्यामले, आनंद एक्का, इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, शशिकांत मिश्रा, विरेन्द्र कुजूर, अभिमन्यू पैंकरा, निरंजन एक्का सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर ले गया जंगल और शुरु कर दी छेड़छाड़, मारपीट कर ट्रांसफर कराए रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो